जेल से प्रोड्कशन वारंट पर लाए गए नाईजीरीयन की निशानदेही पर 1 किलो हेरोइन बरामद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जेल से प्रोड्कशन वारंट पर लाए गए नाईजीरीयन की निशानदेही पर 1 किलो हेरोइन बरामद

NULL

लुधियाना- जगराओं  : जेल से प्रोड्कशन वारंट पर लाए गए नाइजीरियन नागिरक की निशानदेही पर पुलिस ने एक किलो हेरोइन बरामद की है। गौरतल्ब है कि जिला लुधियाना देहात के प्रभारी सुरजीत सिंह की अगुवाई में पिछली 17 मई को पंजाब में हेरोइन की सप्लाई करने वाले दो नाइजीरीयन नागरिकों को गिरफ्तार करके उनसे की गई पूछ ताछ में हुए खुलासों की लडी को जांच में आगे बढाते हुए पुलिस ने जेल से लाए गए नाईजिरीयन सी निशानदेही पर एक किलो हेरोइन बरामद करने का दावा किया है।

punjab police 1

मंगलवार को रखी गई प्रेस कांफ्रेंस दौरान पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि विकासपुरी नई दिल्ली से आसटिन पुत्र नजोको और एडह सेंडी चकाउडी उर्फ सेंडी निवासी नाईजीरीयन, तत्काल निवासी विकासपुरी नई दिल्ली को गिरफ्तार कर जगराओं पुलिस ने पूछ ताछ दौरान हैरोइन का एक किलो का पैकेट गांव चौकीमान के नजदीक भट्ठे के नजदीक से बरामद करवाया और एक किलो का पैकेट मुलांपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक से बरामद करवाया था।

Jagraon robbery case2

उस समय इन्होने यह कबूल किया था कि पंजाब में हेरोइन की राज्य भर में सप्लाई जेल में बैठे उनके साथियों के माध्यम से होती है। इस संबध अमृत्सर जेल में सजा काट रहे उनके साथी फीलिक्स निवासी नाइजिरीयन ततकाल निवासी 42 संत नगर नई दिल्ली का नाम सामने आने पर उसे जेल से प्रोड्कशन वारंट पर जगराओं लाया गया।

Nigerian arrest 1

Source

उसने पूछ ताछ में यह कबूल किया कि वह जेल में बैठा हुआ भी दिल्ली में बैठे अपने साथियों के साथ पूरी तरह से संपर्क में है। वह जेल से हेरोइन की तस्करी के लिए ग्राहक बनाता है और उसके बाद उन्हें सप्लाई के लिए दिल्ली में बैठे अपने साथियों को पंजाब में हेरोइन सप्लाई के आर्डर देता है। जोकि उसकी बताई हुई जगह पर सप्लाई कर देते हैं और वह अपने ग्राहक को स्थान बताकर वहां से सप्लाई चुकवा देता है। कुछ दिन पहले भी उसने दिल्ली से एक किलो हेरोइन की सप्लाई मंगवाई थी। जोकि जीटी रोड गांव सोहीयां फलाई ओवर के नजदीक बृक्ष नंबर 80 के नीचे दबाई हुई है। वह पुलिस की हिरासत में होने के कारन अपने ग्राहकों से संपर्क नहीं कर पाया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर से गांव सोहीयां के उक्त स्थान से एक किलो हेरोइन बरामद कर ली है।

punjab heroin

Source

बाहरी जिले में होती थी सप्लाई-इस संबध में एसएसपी सुरजीत सिंह ने बताया कि पंजाब में हेरोइन की सप्लाई करने में सामने आए नाइजीरियन नेटवर्क में यह बात सामने आई है कि जो हेरोइन जगराओं और दाखा क्षेत्र से बरामद की गई है वह जगराओं में नहीं बल्कि अन्य जिलों में सप्लाई की जानी थी। हेरोइन तस्कर नशे की सप्लाई लेने के लिए अक्सर अपने जिले से बाहर के जिले में सप्लाई लेते हैं और वह नियत स्थान पर सप्लाई मंगवाकर वहां से उठाते थे। यह हेरोइन की खेप कहां और किसको दी जानी थी। इसके लिए पूछ ताछ की जा रही है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।