मोदी की गलत नीतियों और लोग विरोधी नीतियों के कारण देश बरबादी के कगार पर - गुरमेल सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी की गलत नीतियों और लोग विरोधी नीतियों के कारण देश बरबादी के कगार पर – गुरमेल सिंह

बसपा सुप्रीमों बहन मायावती का 63वां जन्मदिन आज पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर जनकल्याण दिवस के रूप में

लुधियाना : बसपा सुप्रीमों बहन मायावती का 63वां जन्मदिन आज पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। इस संबंधी बसपा के सूबा आगुओं ने बताया कि बसपा कार्यकर्ताओं ने सूबे के अलग-अलग शहरों, कस्बों और दूर-दराज के गांवों में मायावती का जन्मदिन मनाकर लोकसभा चुनावों के प्रचार का आगाज कर दिया गया है।

लुधियाना में बसपा जिला प्रधान पुरंगन बिलगा की अध्यक्षता में जन्मदिन समारोह दौरान पहले श्री गुरू रविदास मंदिर बस्ती जोधेवाल में श्री सुखमणि साहिब के पाठ का भोग डाला गया और इस उपरांत अंबेदकर चौक स्थित बाबा भीमराव साहिब की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित की गई।

BSP नेता का विवादित बयान, कहा-बीजेपी वालों को तो दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे

बहन मायावती के जन्म दिन की बधाई देते लोकसभा लुधियाना के इंचार्ज एम.पी. सिंह गोराया ने बताया कि गुरूद्वारा साहिब में श्री सुखमणि साहिब के पाठ का भोग डालकर बहन कुमारी मायावती की लंबी आयु और स्वास्थ्य तंदरूस्त रहने की अरदास की गई। इसके साथ ही वाहेगुरू के चरणों में उन्हें देश की आगामी प्रधानमंत्री बनाए जाने की अरदास की गई।

इसके अतिरिक्त उपस्थित सूबा सचिव गुरमेल सिंह संधू, देसराज चौहान, जोन कोडिनेटर जीतराम बसरा और रविकांत जाकू समेत गुरमेल सिंह ने कहा कि मोदी की गलत नीतियों और लोग विरोधी नीतियों के कारण देश बरबादी के कगार पर है और देश की बरबादी रोकने हेतु कुमारी मायावती को अगला प्रधानमंत्री बनाना समय की मुख्य जरूरत है।

उन्होंने देश के लोगों को अपील की कि बसपा की ताकत बनें। इस दौरान मायावती के जन्मदिन की खुशी में लडडू बांटे गए और चाय लंगर का प्रसाद भी लगाया गया। उधर संगरूर, जालंधर, फिरोजपुर और अमृतसर व गुरदासपुर से भी मायावती के जन्मदिन मनाए जाने के समाचार मिले है।

– रीना अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।