पाकिस्तान में एक ही दिन सांसद सदस्य, जज और डिप्टी कमीनर के पदों पर 3 हिंदू नियुक्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान में एक ही दिन सांसद सदस्य, जज और डिप्टी कमीनर के पदों पर 3 हिंदू नियुक्त

NULL

लुधियाना  : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बीते कल का दिन वहां के अल्प संख्यक हिंदू भाईचारे के लिए यादगर दिन के तौर पर याद किया जाएंगा। इसी दिन सूबा सिध के डॉ दर्शन लाल को संसदीय सदस्य के तौर पर जहां शपथ ग्रहण करवाई गई वही कांजी मेगवार को जिला हैदराबाद में सिविल जज और भवानी मेघवाल को जिला कैच का डिप्टी कमीश्रर नियुक्त किया गया। गुरू की नगरी अमृतसर में रहने वाले इतिहासकार सुरिंद्र कोछड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सरहद पार पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट द्वारा पनामा पेपर लीक मामले में दोषी पाएं जाने उपरांत भ्रष्टाचार के आरोपों में बरखास्त किए गए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के स्थान पर नए बने प्रधानमंत्री शाहिद खानक अॅबासी ने अपने मंत्रीमंडल में दर्शन लाल को शामिल करते हुए शपथ करवाई। डॉ दर्शन लाल मौजूदा वक्त में सूबा सिंध के मीरपुर मथेलो में डाक्टरी की प्रैक्टीस कर रहे है।

इससे पहले भी दो बार पाकिस्तान लीग (पी.एम.एल.एम.) पार्टी की टिकट से अल्पसंख्यक कोटे में सांसद सदस्य चुने जा चुके है। डॉ कोचर के मुताबिक उधर हैदराबाद शहर में सिविल जज नियुक्त होने वाले कांजी मेघवार पिछले सालों से हैदराबाद हाईकोर्ट में वकील की सेवाओं की जिम्मेदारी देते हुए धर्म परिवर्तन के मामले में कई पीडि़त हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यक भाईचारे के लोगों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ चुके है जबकि सूबा बलोची स्तान के जिला कैच में नियुक्त किए गए डिप्टी कमीश्रर दरमून भवानी मेघावर सिंध के जिला थरपारकर मिटटी के रहने वाले है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।