नए साल के अवसर पर गुरू घर में नतमस्तक होने पहुंची लाखों की संगत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नए साल के अवसर पर गुरू घर में नतमस्तक होने पहुंची लाखों की संगत

NULL

लुधियाना-अमृतसर  : नए साल के आगमन पर जहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में संगत सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हो रही है वही आज पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और विधायक विक्रमजीत सिंह मजीठिया ने नए साल के अवसर पर सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका और सरबत के भले के लिए गुरू साहिबान से अरदास की।

नववर्ष 2018 का आगाज रूहानियत के केंद्र सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन स्नान करके पावन स्थान पर नतमस्तक होने के लिए लाखों श्रद्धालु देशविदेश से गुरू नगरी विशेष रूप से पहुंचे हुए है। एक अनुमान के अनुसार रात 12 बजे से लेकर सुबह 12 बजे तक साढ़े चार लाख से अधिक श्रद्धालु माथा टेक चुके थे और इतनी ही संख्या में श्रद्धालु अपनी बारी की इंतजार में हरिमंदिर साहिब की दर्शनी डयोडी के बाहर दिखाई दिए।

श्रद्धालुओं ने माथा टेकने के लिए 3 से 4 घंटे तक लंबे वक्त का इंतजार करना करना पड़ा। श्री हरिमंदिर साहिब के प्रबंधक सुलखन सिंह बंगली के मुताबिक नए साल के आगमन पर गुरू घर में लाखों की संख्या में पहुंची संगत के लिए विशेष लंगर के इंतजाम के साथ साथ जोड़े घर और सुरक्षात्मक प्रबंध कि ए गए है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।