सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर भावुक हुई मां, बोलीं- 3 साल से इंसाफ का इंतजार... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर भावुक हुई मां, बोलीं- 3 साल से इंसाफ का इंतजार…

सिद्धू की बरसी पर मां की भावुक अपील, इंसाफ की लड़ाई जारी

दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर उनकी मां चरण कौर ने बेटे की याद में भावुक पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि तीन साल से इंसाफ की उम्मीद में हैं और बेटे के न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेंगी। सोशल मीडिया पर उनके दर्द को साझा किया और न्याय की मांग की।

दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की आज तीसरी बरसी है। उनकी बरसी पर आग मूसा गांव में श्रद्धांजलि समारोह रखा गया है। श्रद्धांजलि समारोह में उनकी मां अपने बेटे को याद कर भावुक हो गईं। सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर अपने छोटे बेटे शुभदीप को गोद में लेकर पहुंचीं। इस दौरान उनकी मां की भावुक कर देने वाली तस्वीरें सामने आईं। इन तस्वीरों में सिद्धू की मां का दर्द उनकी आंखों में आंसू के रूप में दिख रहा है। चरण कौन ने सिद्धी की तीसरी बरसी पर सोशल मीडिया पर भी एक भावुक पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि 3 से वो अपने बेटे के लिए इंसाफ का इंतजार कर रही हैं और वो अपने बेटे के लिए आवाज उठाती रहेंगी।

मां ने किया भावुक पोस्ट

सोशल मीडिया पोस्ट में मां चरण कौर ने लिखा कि “सिद्धू, एक बार तुम पैदा हुए और बड़े हुए 3 दिन, 3 महीने और 3 साल के हो गए। हमारे जीवन में तुम्हारे आने से हमारी हर मुश्किल से लड़ने की ताकत बढ़ गई। हमने तुम्हारा चेहरा देखकर हंसते हुए हर मुश्किल को पार कर लिया, लेकिन आज तुम्हारी तस्वीरों के साथ बात करते हुए 3 साल बीत गए हैं। साथ ही तुम्हारे न्याय का इंतजार भी करते रहे। इन 3 सालों में जब भी न्याय मिलने की उम्मीद की किरण दिखी, वहीं बुरी तरह टूट भी गई। इन 3 सालों में सोशल मीडिया पर हमारे केस से जुड़ी कई आपत्तिजनक बातें हुई हैं। इससे सख्त कार्रवाई की हमारी उम्मीद बेकार हो गई। बेटा, हम अब भी पीछे नहीं हटेंगे। अपने हक के लिए आवाज उठाते रहेंगे।”

Charan Kaur Post

Charan Kaur Post

पिता लड़ेंगे चुनाव

आपको बता दें कि बसरी से कुछ दिन पहले ही सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने राजनीति में आने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि वह 2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से चुनाव लड़ेंगे। बलकौर सिंह ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे सिद्धू मूसेवाला की विरासत को आगे बढ़ाने और न्याय की लड़ाई को मजबूती से उठाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश कर रहे हैं।

पंजाब: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह लड़ेंगे 2027 विधानसभा चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।