पंजाब की मोगा पुलिस ने पिछले साल जुलाई में एक NRI की हत्या, उनकी पतनी को घायल कर घर से चोरी के मामले में आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर गुत्थी सुलझाने का दावा किया। मोगा के पुलिस अधीक्षक वजीर सिंह ने बताया कि NRI गुरचरण सिंह (64) और उनकी पत्नी बलजीत कौर पर पिछले साल 22 जुलाई की रात हमला किया गया था।
पुलिस ने इस मामले में मोगा निवासी रवि कुमार उर्फ पोपो, शिवा कुमार और बबलू कुमार को गिरफ्तार किया है। चौथा और मुख्य आरोपी कुलविंदर सिंह एक अन्य मामले में दिसंबर से ही गिरफ्तार है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मोगा जिले के तारा वाला गांव में NRI के घर में घुसकर दंपत्ति पर हमला किया और जेवरों और अमेरिकी डॉलर समेत दो लाख अस्सी हजार रुपये का सामान चुराकर भाग गये थे। हमले में गुरचरण सिंह की मौत हो गई और बलजीत कौर गंभीर रूप से घायल हुई थीं।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।