अब लुधियाना के रेयान स्कूल में छात्र की बेरहमी से पिटाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब लुधियाना के रेयान स्कूल में छात्र की बेरहमी से पिटाई

NULL

प्रद्युम्न की मौत की जांच अभी चल ही रही है कि इस बीच अब लुधियाना के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 10 साल के एक स्टूडेंट से बर्बरता का मामला सामने आया है। यहां के दो टीचर पर चौथी क्लास के बच्चे को बेहरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। घटना लुधियाना के जमालपुर स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल की है। रेयान स्कूल में पढ़ाई कर रहे चौथी कक्षा के 10 वर्षीय मनसुख सिंह छात्र ने स्कूल के दो टीचरों पर बेहरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है। परिजनों ने बुरी जख्मी छात्र का सिविल अस्पताल में इलाज कराया और इसकी शिकायत पुलिस को दी।

पीड़ित बच्चे का आरोप है, ‘बुधवार के दिन उसका उसी की ही कक्षा में पढ़ने वाले एक अन्य छात्र के साथ झगड़ा हो गया था, जिसके बाद टीचरों ने शिकायत मिलने पर जहां उसके परिजनों को स्कूल में बुलाकर इसके बारे में जानकारी दी। इसके बाद अगले ही दिन स्कूल में दो टीचरों ने उसकी डंडे से जमकर पिटाई कर दी।

जसविंदर सिंह ने बताया है कि स्कूल से छुट्टी के बाद जब मनसुख घर लौटा तो उसने घर वालों को आपबीती बताई। जब परिजनों ने बच्चे के शरीर पर पिटाई के निशान देखे तो वे हैरान रह गए। परिजनों ने शरीर पर चोट के निशान देखने के बाद पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने अध्यापकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वही स्कूल के प्रिंसिपल ने मारपीट के आरोप को पूरी तरह से झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि मनसुख ने क्लास में मारपीट की थी, जिससे दूसरे स्टूडेंट का दांत टूट गया। उसके पेरेंटस ने एक्शन के लिए लिखित शिकायत दी थी। इस पर गुरुवार सुबह मनसुख को एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, इसी वजह से उसके पैरेंट्स ये आरोप लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।