वाघा बॉर्डर पर नहीं मनाई ईद , BSF और पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक-दूसरे को नहीं दी मिठाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वाघा बॉर्डर पर नहीं मनाई ईद , BSF और पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक-दूसरे को नहीं दी मिठाई

पाकिस्‍तानी सेना द्वारा जम्‍मू-कश्‍मीर में सीमा पर सीजफायर का उल्‍लंघन किया जा रहा है। BSF ने न तो

ईद उल फितर पर इस बार सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्‍तान रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ। पा‍किस्‍तान की सीमा पार से हरकतों के कारण भारत की ओर से यह कदम उठाया गया है। पाकिस्‍तानी सेना द्वारा जम्‍मू-कश्‍मीर में सीमा पर सीजफायर का उल्‍लंघन किया जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल ने न तो पाकिस्‍तानी रेंजर्स को मिठाइयां दीं और न स्‍वीकार कीं।

इससे पहले भारत की तरफ से हर साल पाकिस्तान को मिठाई देकर ईद की बधाई दी जाती है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान पाक के जवानों को मिठाई खिलाकर उनके साथ ईद की खुशिया बांटते थे लेकिन पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन की वजह से इस बार मिठाई का आदान-प्रदान नहीं किया गया।

पिछले कुछ वक्त से पाकिस्तान सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रहा है, जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच कड़वाहट फैली है। शनिवार (ईद) को पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। जिसमें बीएसएफ के 21 वर्षीय जवान विकास गुरुगंग शहीद हो गए. विकास गुरुगंग मणिपुर के रहने वाले थे।

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा कि ईद के मौके पर पाकिस्तान की ओर से होने वाली गोलीबारी अनैतिक और अनप्रोफेशनल है। अधिकारी ने आगे कहा कि पाकिस्तानी की हरकत से सेना के जवानों में गुस्सा है लेकिन इसके बावजूद वे संयम का परिचय दे रहे हैं।

आपको बता दे कि पिछले दिनों सांबा सेक्टर में पाकिस्तान ने फायरिंग की थी। इसमें बीएसएफ के 4 जवान शहीद हो गए थे। शनिवार को भी पाकिस्तान की नापाक फायरिंग एक जवान शहीद हो गया। जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना का एक जवान विकास गुरुंग शहीद हो गया।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि यह घटना नौशेरा सेक्टर के लाम क्षेत्र में हुई। गौरतलब है कि शनिवार को संघर्षविरामउल्लंघन की यह घटना ईद के मौके पर हुई है, जब एलओसी पर दोनों ओर ईद का जश्न है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।