पारिवारिक सदस्यों और गली-मुहल्ले के लोगों से भी एनआईए के अधिकारियों ने विस्तारपूर्वक की बातचीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पारिवारिक सदस्यों और गली-मुहल्ले के लोगों से भी एनआईए के अधिकारियों ने विस्तारपूर्वक की बातचीत

NULL

लुधियाना : आरएसएस के शाखा प्रमुख 58 वर्षीय रविंदर गोसाई के कत्ल की जांच करने दिल्ली से आई नैशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने शुरू कर दी है। आज टीम के 10 सदस्यों ने अपने उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में गोसाई के कैलाश नगर बस्ती जोधेवाल स्थित हत्याकांड स्थल पहुंचे, जिस दौरान उनके साथ लुधियाना पुलिस कमिश्नेट के संबंधित केस के जांच अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस दौरान एनआईए की टीम ने मौके पर लुधियाना पुलिस के जांच अधिकारियों से पूरे मर्डर के सीन को रिक्रिएट करवाया तथा एक-एक बिंदू को ध्यानपूर्वक देखा। यहां यहा बताना भी जरूरी होगा कि 17 अक्तूबर की सुबह हत्याकांड के वक्त आरएसएस नेता शाखा से लौटकर अपने घर के बाहर ही गली के कुत्तों को बिस्कुट खिला रहे थे तथा आज जब एनआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो लुधियाना पुलिस के जांच अधिकारियों ने दो कुत्तों को भी वहां मौजूद रखा तथा एनआईए को बताया कि यही वो दो कुत्ते थे, जिन्हें रविंदर गोसाई वारदात वाले दिन बिस्कुट खिला रहे थे तथा लुधियाना पुलिस के एडीसीपी स्तर के अधिकारी ने मौके पर पूरा सीन रिक्रएट करके समझाया।

इस दौरान एनआईए ने मौके की पूरी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी करवाई तथा आस पास के लोगों से भी जानकारी ली। बाद में एनआईए की टीम पैदल उस रास्ते से होते हुए आरएसएस की शाखा तक गई जहां से गोसाई सुबह शाखा लगाकर अपने घर लौटे थे। इस दौरान टीम को लुधियाना पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो भी दिखाई जिसमें संगिदध घूम रहे थे। यहां पर टीम करीब एक घंटे तक जांच करती रही, जिसके बाद एनआईए के अधिकारी अपने वाहनों में बैठकर सीधे सीआईए-1 में पहुंच गए तथा काफी देर तक अंदर ही रहे। ऐसी चर्चा रही कि एनआईए ने सीआईए में मौजूदा पुलिस रिमांड पर लिये हुए इस हत्याकांड में संलिप्त होकर गिरफतार किये गए जगतार सिंह जगगी एनआरआई व जिममी से आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की है। जांच के दौरान एनआईए की टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी तथा हर बात को पूर्ण रूप से गुप्त रखा जा रहा है।

जबकि सूत्रों से यह भी पता चला है कि जांच टीम ने टोल प्लाजा और आरोपियों की मोटर साइकिल बरामद होने वाले स्थान और रूट की भी जांच की, जिस रास्ते से कातिल भागे थे। इस संबंध में मोगा पुलिस द्वारा गिरफतार किए गए मुख्य आरोपी जगतार सिंह जौहल को भी लुधियाना पुलिस देर रात प्रोडैक्शन वारंट पर लेकर आई और टीम ने मोगा से लाए जिम्मी और जगतार सिंह से भी पूछताछ की। यह भी मालूम हुआ है कि जांच टीम ने लुधियाना के सीपी समेत 3 पुलिस अधिकारियों और संबंधित थाना अधिकारियों से भी अपने-अपने तरीके से जानकारी हासिल की ताकि असल आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसा जा सकें। सीपी आरएन ढोके ने इस संबंध में बताया कि जांच टीम ने जो भी जानकारी उनसे हासिल करनी चाही उसे विस्तार से बताया गया है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।