तरनतारन बम धमाके केस में एन.आई.ए को नहीं मिला 4 दोषियों का रिमांड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तरनतारन बम धमाके केस में एन.आई.ए को नहीं मिला 4 दोषियों का रिमांड

राष्ट्रीय जांच एजेंसी एन.आई.ए द्वारा तरनतारन इलाके में पिछले दिनों हुए बम धमाके के दौरान 2 नौजवानों की

लुधियाना-एस.ए .एस. नगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी एन.आई.ए द्वारा तरनतारन इलाके में पिछले दिनों हुए बम धमाके के दौरान 2 नौजवानों की मौत होने और एक शख्स के जख्मी होने के मामले में अदालत में आज मसा सिंह, हरजीत सिंह, अमृतपाल सिंह और गुरजंट सिंह का 8 दिन का पुलिस रिमांड मांगते तर्क दिया गया कि कुछ संदिगध व्यक्तियों के घरों में की गई छापेमारी के दौरान टीम को कुछ अहम सबूत मिले है, जिनके बारे में उपरोक्त दोषियों से पूछताछ करनी है।
उधर बचाव पक्ष के वकील जसपाल सिंह मझपुर ने इस रिमांड का विरोध करते बताया कि उक्त मुलाजिम पहले ही पंजाब पुलिस की हिरासत में रह चुके है और एन.आई.ए भी इननसे पहले पूछताछ कर चुकी है। उन्होंने अदालत को यह भी तर्क दिया कि एन.आई.ए द्वारा रिमंाड मांगने की कोई ठोस कारण भी नहीं बताया जा रहा।        
एन.आई.ए विशेष अदालत के जज कुरूनेश कुमार ने दोनों समूहों की दलीलें सुनने के बाद एन.आई.ए की अर्जी को खारिज कर दिया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार एन.आई.ए द्वारा इस मामले में चनन दीप सिंह उर्फ गब्बर सिंह, अमरजीत सिंह उर्फ अमर, मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह और मलकीत सिंह को भी नामजद किया गया है। 
सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।