नी मैं नचना मोहन दे नाल..कृष्णामयी माहौल में के.वी.एम के नौनिहालों ने मनाई जन्माष्टमी और दही-हांडी उत्सव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नी मैं नचना मोहन दे नाल..कृष्णामयी माहौल में के.वी.एम के नौनिहालों ने मनाई जन्माष्टमी और दही-हांडी उत्सव

म्यूजिक लाडस से बजा तो राधा नाची, नन्हें-मुन्ने वर्दीधारी स्कूली बच्चों ने छोटे-छोटे हाथों से तालियां बजाते हुए

लुधियाना : म्यूजिक लाडस से बजा तो राधा नाची, नन्हें-मुन्ने वर्दीधारी स्कूली बच्चों ने छोटे-छोटे हाथों से तालियां बजाते हुए गाया, राधे-राधे-राधे.. गीतों से कृष्णामयी माहौल बना तो किंडरगार्डन के बच्चे जन्माष्टमी सेलीब्रेशन को देखकर चहक उठे। नन्हें-मुन्ने स्कूली बच्चे कान्हा और राधा की वेशभूषा में सजकर स्कूल पहुंचे हुए थे।

बच्चों ने इस कार्यक्रम को बहुत उत्साह और आनंद के साथ मनाया। इस मौके पर मिलजुलकर उन्होंने नृत्य भी किया। मौका आया दही-हांडी का तो वर्तमान युग से अतीत के बच्चों की भांति समस्त डर को भुलाकर खूब मचाई धमाल चौकड़ी। हालांकि उनके सामने स्कूल की मैडम और प्रधानाचार्य मौजूद थी।

Janmashtami 2018: इस दिन है कृष्ण जन्माष्टमी, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व !

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्री कृष्ण के जन्म के वक्त की झांकी गोकुल जाना और श्री कृष्ण सुदामा मिलन भी था। अध्यापिकाओं ने समस्त बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार के महत्व की जानकारी दी और नटखट लीलाओं के बारे में भी बताया।

मुख्य अध्यापिका श्रीमती नमिताराज सिंह ने कृष्ण -राधा और अन्य किरदारों में सजे बच्चों के संग भजन गाएं और उन्हें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।

– रीना अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।