नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कानपुर में देशद्रोह का केस दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कानपुर में देशद्रोह का केस दर्ज

उत्तर प्रदेश में वाराणसी और कानपुर की अदालतों में मंगलवार को कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ

उत्तर प्रदेश में वाराणसी और कानपुर की अदालतों में मंगलवार को कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने संबंधी याचिका दायर की गयी।

याचिकाकर्ताओं की दलील है कि पडोसी देश पाकिस्तान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से गले लगकर देश के लोगों की भावनाओं को आहत किया है और सैनिकों की शहादत का अपमान किया है।

सिद्धू ने भारत को कटघरे में खड़ा करने का किया काम, राहुल दें जवाब : भाजपा 

वाराणसी में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में अधिवक्ता कमलेश चन्द्र त्रिपाठी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 121 (ए),124 (ए) और 511 के तहत याचिका दायर की। मामले की सुनवाई 23 अगस्त को होगी।

इसी तरह कानपुर में वकील प्रियांशु सक्सेना ने महानगर मजिस्ट्रेट सप्तम की अदालत में पंजाब के मंत्री के खिलाफ परिवाद दायर किया। इस मामले की सुनवाई की तारीख 27 अगस्त मुकर्रर की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।