नवजोत सिंह सिद्धू सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब हुए नतमस्तक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नवजोत सिंह सिद्धू सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब हुए नतमस्तक

NULL

 लुधियाना-अमृतसर : केबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू आज गुरू घर का शुक्राना करने के लिए सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में दर्शनों के लिए पहुंचे। हरिमंदिर में माथा टेकने उपरांत नवजोत सिंह सिद्धू ने अकाली दल के साथ टक्कर लेने की घोषणा की। उन्होंने विक्रमजीत सिंह मजीठिया पर निशाना साधते कहा कि चिटटे के व्यापारी जेल में होंगे। प्रैस वार्तालाप से पहले नवजोत सिंह सिद्धू अपने चुनिंदा समर्थकों के साथ वाहेगुरू का शुक्राना करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गुरूबाणी का जाप भी किया।

मानयोग सुप्रीम कोर्ट द्वारा कत्ल के मामले में बरी किए जाने के उपरांत नवजोत सिंह सिद्धू आज एक सप्ताह के पश्चात गुरू की नगरी अमृतसर में पहुंचे। दरबार साहिब के उपरांत वह शहीद बाबा दीप सिंह जी के शहीदी स्थल गुरूद्वारा शहीदगंज चाटीविंड गेट में भी माथा टेकने परिवार के संग आएं। स्मरण रहे कि इससे पहले स. सिद्धू की धर्मपत्नी डॉ नवजोत कौर सिद्धू भी यह खुलासा कर चुकी है कि वह अपने पति की रिहाई के लिए प्रतिदिन गुरूद्वारा शहीदा साहिब में अरदास करने आती रही है।

डॉ नवजोत कौर सिद्धू ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा था कि सिद्धू को सियासत से हमेशा के लिए आउट करने की खातिर सुखबीर सिंह बादल ने पीडि़त परिवार की मदद की थी। परंतु रब्ब और जनता के प्यार के आगे दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। उन्होंने पंजाब की जनता को बधाई देते हुए कहा कि देर से ही सही उन्हें उनकी दुआओं की बदौलत इंसाफ मिला है।

उन्होंने यह भी कहा कि परमात्मा पर हमेशा विश्वास रखना चाहिए। उनका दावा था कि भले ही देश में आज कुछ ईमानदार और न्याय करने वाले लोग मौजूद है। जिनकी बदौलत देश चल रहा है। उन्होंने कहा कि गुरनाम सिंह के परिवार को बादल परिवार ने उकसाया था। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी के खून का एक-एक कतरा देश और समाज के लोगों की भलाई के लिए है और जिसे वे आखिरी दम पर पूरा करने की कोशिश करेंगी।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।