कृषि कानूनों के विरोध में नवजोत सिद्धू ने अपने आवास पर फहराया 'काला झंडा', बोले-जारी रहेगी लड़ाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कृषि कानूनों के विरोध में नवजोत सिद्धू ने अपने आवास पर फहराया ‘काला झंडा’, बोले-जारी रहेगी लड़ाई

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने घर पर काला झंडा फहराया। वहीं दूसरी ओर, सिद्धू के पटियाला स्थित आवास पर उनकी बेटी राबिया ने काला झंडा लगाया। नवजोत सिद्धू ने मंगलवार को किसान आंदोलन के समर्थन की बात को दोहराते हुए पत्नी के साथ ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ का जयकारा भी लगाया।
सिद्धू ने अपने ट्विटर पर वीडियो संदेश में किसानों को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पंजाब की तरक्की की हर राह किसानी से है। अगर इन तीनों कानूनों को वापस नहीं लिया गया, तो पंजाब फिर खड़ा नहीं हो पाएगा। सिद्धू ने कहा कि मेरे घर पर अब काला झंडा लग गया है, ये नए कानूनों के खिलाफ है। जबतक तीनों कानून वापस नहीं होंगे, तबतक ये काला झंडा उतरेगा नहीं।


गौरतलब है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब की सियासत में हलचल शुरू हो गई है। नवजोत सिंह सिद्धू बीते कुछ दिनों से कांग्रेस में ही बागी तेवर दिखा रहे हैं। कई मुद्दे को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू आमने-सामने हैं। 

बता दें कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले कई  महीनों से आंदोलन पर बैठे हैं। अब किसानों ने एक बार फिर आंदोलन तेज करने की कवायद शुरू कर दी है। जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच किसान संगठनों ने कल यानि 26 मई को दिल्ली में बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।