Navjot Sidhu Case: रोड रेज मामले में रिहाई से पहले नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Navjot Sidhu Case: रोड रेज मामले में रिहाई से पहले नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका

नवजोत सिंह सिद्धू जिन्हें आपने अक्सर कपील शर्मा शो में देखा होगा वो पिछले साल से एक मामले

नवजोत सिंह सिद्धू जिन्हें आपने अक्सर कपील शर्मा शो में देखा होगा वो पिछले साल से एक मामले में सजा काट रहे थे।आज उनकी एक साल की सजा पूरी  हो गई है इसलिए आज रोड रेज मामले में उन्हें रिहा कर दिया जाएगा। बता दें कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज दोपहर करीब 12 बजे पटियाला जेल से रिहा होने वाले हैं। सिद्धू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये जानकारी साझा की गई है। इस बीच सिद्धू की सिक्योरिटी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।  कांग्रेस नेता की Z+ सिक्योरिटी में कटौती करते हुए उसे Y सिक्योरिटी कर दी गई है। आपको बता दें कि 20 मई 2022 सिद्धू को रोड रेज के एक मामले में 1 साल की सजा सुनाई गई थी।
नवजोत सिंह सिद्धू रिहा होंगे 1680330446 cccc
नवजोत सिंह सिद्धू  को पंजाब की राजनीति का एक बड़ा नाम माना जाता है। वो हमेशा सुर्खियों में रहे है। बीजेपी से रहते हुए भी सिद्धू हमेशा सुर्खियों में रहे और अब कांग्रेस में भी उनकी गिनती दिग्गज नेताओं में होती है।सिद्धू ने खुद को सियासी तौर पर काफी मजबूत बनाया है।
बीजेपी से कांग्रेस में जा चुके हैं सिद्दू
बीजेपी से तीन बार लोकसभा का चुनाव लड़ने के बाद भी कांग्रेस में उनकी दमदार एंट्री हुई। अब वो सजा काटने के बाद फिर से राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे।  इस बीच सिद्धू के आने की खुशी में उनके समर्थकों ने भव्य तैयारिया की है। वहीं शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने जेल में जाकर सिद्धू से मुलाकात की। वहींं आज सिद्धू जेल से रिहा होने के बाद काली माता मंदिर और दुख निवारण गुरुद्वारा में माथा टेकने पहुंच सकते हैं।
नवजोत कौर ने अमरिंदर सिंह और मान सरकार पर लगाए आरोप 1680330386 navjot
सिद्द की सजा को लेकर कुछ दिन उनकी पत्नी नवजोत कौर ने डेरा बस्सी में मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सीएम भगवंत मान पर बड़े आरोप लगाए थे।उनका कहना था कि उनके पति को बिना किसी गुनाह के फसाया गया है। जिसकी वजह से उन्हें जेल हुई है।
 पूरा मामला पॉलिटिकली मोटिवेटिड है
नवजोत कौर ने कहा उनके पति को फसाने का पूरा मामला पॉलिटिकली मोटिवेटिड है।उन्होंने सीएम मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिद्धू की बेगुनाही के सबूत वाली पेन ड्राइव उन्हें दी गई थी।  लेकिन सीएम की तरफ से कोई संज्ञान नहीं लिया गया। तो इस तरह से नवजोत सिद्दू पर हुई कार्रवाई का उनकी पत्नी विरोध  कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।