लुधियाना जेल में बंद साथी को पेशी के दौरान छुड़ाने की योजना में जुटी थी नवदीप कौर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लुधियाना जेल में बंद साथी को पेशी के दौरान छुड़ाने की योजना में जुटी थी नवदीप कौर

जालंधर पुलिस ने गाडिय़ां छीनने वाले बदमाशों को दबोचा तो उनमें चंडीगढ़ की पहली महिला कैब ड्राइवर की

लुधियाना-जालंधर : जालंधर पुलिस ने गाडिय़ां छीनने वाले बदमाशों को दबोचा तो उनमें चंडीगढ़ की पहली महिला कैब ड्राइवर की सुर्खियां बटोरने वाली फिरोजपुर इलाके तलवंडी साबो की नवदीप कौर शामिल थी, जिसकी असलियत जानकर पुलिस के भी होश उड़ गए। पंजाब पुलिस को पूछताछ के दौरान नवदीप कौर और अन्य बदमाशों ने बताया कि वे कुछ ही दिनों में लुधियाना की केंद्रीय जेल में बंद अपने गैंगस्टर साथी दीपक कुमार उर्फ बिन्नी गुज्जर को पेशी के दौरान घात लगाकर पुलिस कस्टडी से छुड़वाने की योजना में थे। जिसे अंतिम रूप दिया जा चुका था।

पंजाब के फिरोजपुर के गांव तलवंडी भाई की नवदीप के साथ उसके दो साथी भी पकड़े गए हैं। उनकी पहचान मोगा के अनिल कुमार और लांबड़ा के गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के रूप में हुई। पुलिस ने नवदीप व उसके साथियों से चंडीगढ़ में गन प्वाइंट पर एक व्यापारी को अगवा कर लूटी ब्रीजा कार समेत एक अन्य ब्रीजा कार, एक पिस्टल व एक रिवाल्वर भी बरामद किया।

अभिषेक बच्चन ने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में टेका माथा, निभाई कारसेवा

इसके अलावा उनके पास से 350 ग्राम नशीला पाउडर भी मिला। पुलिस के अनुसार, उनका एक और साथी अमृतसर निवासी गैंगस्टर रिंका दिल्ली में है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जालंधर के पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों के साथ कुछ लोग शहर में आ रहे हैं। अर्बन एस्टेट के पास नाकाबंदी कर आगे-पीछे चल रही दो ब्रीजा गाड़ी को रोका गया। पहली गाड़ी को नवदीप कौर उर्फ दीप चला रही थी जबकि दूसरी गाड़ी को अनिल कुमार चला रहा था। दोनों वाहनों की तलाशी लेने पर उसमें से हथियार और नशीला पाउडर मिला।

पुलिस कमिश्नर के अनुसार, इन सभी ने चंडीगढ़ के सन्नी एन्कलेव इलाके से व्यापारी इंदरजीत सिंह को गन प्वाइंट पर अगवा कर उसकी ब्रीजा गाड़ी लूटी थी। व्यापारी को अगवा करने के बाद चारों उसे दिल्ली ले गए, वहां उसके एटीएम से 40 हजार रुपये निकलवाए और खरीदारी भी की। रिंका ने तो उसके एटीएम का इस्तेमाल कर जूते भी खरीदे थे। रिंका दिल्ली में किसी काम से रुक गया और बाकी सारे निकल गए।

पंजाब : श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की कोशिश नाकाम, रोकने वाला गंभीर जख्मी

उन्होंने बताया कि इसके बाद इन लोगों ने इंदरजीत को फगवाड़ा के पास छोड़ दिया और खुद जालंधर निकल गए। सभी लांबड़ा में रहने वाले गोपी के घर जा रहे थे। वहां उन्होंने गैंगस्टर बिन्नी गुज्जर को छुड़ाने की साजिश रची थी। सभी को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

नवदीप के चंडीगढ़ में पहली कैब ड्राइवर बनने के बाद मीडिया ने उसे हाथों हाथ लिया था। इसके बाद कैब ड्राइवर डॉन बन गई और गाड़ी लूट कर गैंगस्टर को छुड़ाने के लिए निकल गई। उसने रास्ते में अपने मोबाइल पर खुद की गोलियां चलाने की वीडियो बनाई, जिसे उसके मोबाइल से बरामद किया गया है। इसके अलावा उसकी कई तस्वीरें भी मिली हैं, जिसमें वो अलग-अलग हथियारों के साथ खड़ी है।

जबकि नवदीप उर्फ दीप का पति गुरविंदर सिंह छह बैंक डकैतियों के मामले में फिरोजपुर जेल में बंद है। शैली का बड़ा भाई यादविंदर सिंह उर्फ लाली पर भी आपराधिक मामलों में फिरोजपुर जेल में ही बंद हैं। दोनों भाई थाना बस्ती बावा खेल में करीब चार साल पहले लूट के प्रयास और अवैध हथियारों के मामले में नामजद हुए थे, जिसमें अब भगोड़े हैं।

 – सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।