नामधारी दरबार को मिलेगी नहरी पीने योग्य पानी की सहूलत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नामधारी दरबार को मिलेगी नहरी पीने योग्य पानी की सहूलत

NULL

लुधियाना : सतगुरु राम सिंह जी सिखी स्वाभिमान के संस्थापक और देश की आजादी के लिए बरतानवी साम्राज्य के साथ न मिलनवर्तन और बायकाट को सियासी हथियार जैसे इस्तेमाल करने वाले विश्व के पहले व्यक्ति थे। देश को अंग्रेजों के राज से आजाद करवाने के लिए चाहे अलग अलग धर्मो और पार्टियों ने अपने अपने तौर पर प्रयास किए, लेकिन आजादी संग्राम में उनकी अगवाई में नामधारी संप्रदा की तरफ से योगदान दिया गया है। यह विचार कैबीनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने श्री भैणी साहिब दरबा में श्री सतगुरु राम सिंह जी के 203वें प्रकाश पूर्व संबंधी मनाए गए राजस्तरीय समागम को संबोधित करते हुए कहे।

बाजवा ने बताया कि यह नामधारी सतगुरु राम सिंह जी ही थे जिन्होंने गुरुओं की तरफ से दर्शाए हुए अहिंसा के रास्ते पर चलते अंग्रेजों का और उनकी तरफ से दी जाने वाली सुख सहुलतों का बायकाट किया। नामधारी सतगुरु राम सिंह जी की तरफ से किए गए न मिलवर्तन अंदोलन और न फुर्मानी अंदोलन को बाद में महात्मा गांधी जैसे नेताओं ने अपनाने को पहल दी।

उन्होंने नामधारी संप्रदा को सादगी और सच्चाई का स्त्रोत बताते संगत से अपील की है कि हमें इस संप्रदा और गुरुओं की तरफ से दर्शाए मार्ग पर चलते हुए परमात्मा को प्राप्त करने के लिए प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समागम में शमूलित करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी आना था, लेकिन किसी कारणों के कारण वह नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को जो आदेश जा सेवा लगाई जाएगी वह पूरी की जाएगी। बाजवा ने ऐलान किया कि नामधारी दरबार के साथ जुड़ी संगत की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते जल्द ही दरबार को पीन योग नहरी पानी की सहूलत के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा यहां के हाकी खेल मैदान में 31 मार्च से पहले पहले नई एस्ट्रोट्रफ लगाने का काम शुरु करवा दिया जाएगा।

वापिस आने वाले वर्करों का स्वागत, लेकिन चुनाव में टिकट विधायक के कहने पर
नगर निगम चुनाव के बारे में बात करते हुए कैबीनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वर्कर और नेता पार्टी में वापस आना चाहते है उनका पूरी तरह से स्वागत है, लेकिन चुनाव के लिए पार्टी टिकट हल्का कांग्रेसी विधायक और जिला प्रधान की सलाह के साथ योग्य उम्मीदवारों को ही दी जाएगी।

इसके बाद राजिंदर सिंह बाजवा ने किसानो के ऊपर और बठिंडा में थर्मल प्लांट जो बंद किये गए है उस पर बोलते हुए कहा कि किसानो के पास कोई काम नहीं है, जितना कर्जा सरकार ने माफ करना था कर दिया, बठिंडा थर्मल प्लांट बंद करने पर बोले, सरकार का सही फैसला, इसमें वितमंत्री मनप्रीत बादल का अकेले का नहीं है फैसला।

समागम के दौरान मौजूदा गद्दीनशीन नामधारी उदय सिंह जी ने गुरु नानक देव जी, समूह गुरु साहिबान और सतगुरु राम सिंह के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते संगत को संदेश दिया कि गुरु के साथ जुड़ कर धर्म और देश की तरक्की के लिए काम करने का प्रमाण दिया। इस मौके पर विधायक नवतेज सिंह चीमा, मलकीत सिंह दाखा, नामधारी दरबार के प्रधान एचएस हंसपाल, पूर्व विधायक रंजीत सिंह तलवंडी, सीनियर कांग्रेसी नेता सतविंदर बिट्टी सहित कई लोग हाजिर थे।

– सुनीलराय कामरेड

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।