चीफ खालसा दीवान के चुनावों के लिए अणखी ग्रुप के 6 सदस्यों ने दाखिल करवाए नामाकंन पत्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चीफ खालसा दीवान के चुनावों के लिए अणखी ग्रुप के 6 सदस्यों ने दाखिल करवाए नामाकंन पत्र

चीफ खालसा दीवान के 2 दिसंबर को होने वाले जनरल चुनावों के लिए अणखी ग्रुप की ओर से

लुधियाना- अमृतसर : चीफ खालसा दीवान के 2 दिसंबर को होने वाले जनरल चुनावों के लिए अणखी ग्रुप की ओर से शनिवार 6 उम्मीदवारों के नामाकंन पत्र दाखिल करवा दिए है। इन उम्मीदवारों की ओर से चुनाव रिर्टनिंग अधिकारी प्रो बलजिंदर सिंह को अलग अलग पदों के लिए नामाकंन पत्र दाखिल करवाए।

इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी ने आश्वासन दिया कि चुनाव पुरी तरह निष्पक्षता से आयोजित करवाए जाएंगे। किसी तरह की किसी भी ग्रुप को कोई शिकायत नहीं आएगी। अणखी ग्रुप की सदस्यों की ओर से बाद दोपहर दीवान के कार्यालय में पहुंच कर चुनाव अधिकारी को अध्यक्ष पद के लिए निर्मल सिंह , दो उपाध्यक्ष पदो के लिए डा इंद्रबीर सिंह निज्जर, और अमरजीत सिंह लुधियाना ने नामाकंन पत्र दाखिल करवाए। स्थानक अध्यक्ष के लिए सुखदेव सिंह मत्तेवाल की ओर से नामाकंन पत्र दाखिल करवाया। जबकि दो आनरेरी सचिव पदों के लिए अणखी ग्रुप की ओर से सुरिंदर सिंह रूमालियांवाला और सविंदर सिंह कत्थूनंगल की ओर से नामाकंन पत्र दाखिल करवाया गया।

सुखबीर की गलतियों पर टकसाली उप प्रधान और कोर कमेटी के सदस्यों ने अन्य के साथ जताया रोष

चुनाव अधिकारी प्रो बलजिंदर सिंह ने कहा कि 2 दिसंबर को होने वाले चुनावों के लिए 9 नवंबर तक नामाकंन पत्र दाखिल करवाए जा सकते है। 9 नवंबर को ही शाम को नामाकंन पत्रों की छानबीन होगी।

जबकि दस नवंबर को बाद दोपहर 3 बजे से लेकर 5 बजे तक नामाकंन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। चुनावों को संपन्न करवाने के लिए तीन चुनाव अधिकारी तैनात किए है उनके साथ इकबाल सिंह लालपुरा और डा जसिंवदर सिंह ढिल्लों को तैनात किया गया है।

– रीना अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।