लुधियाना में दूसरे दिन भी हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लुधियाना में दूसरे दिन भी हत्या

NULL

लुधियाना: स्थानीय दुगरी इलाके में एक रिहायशी स्थल पर दिनदिहाड़े जबरी दाखिल होने की कोशिश में लुटेरों द्वारा चलाई गई गोलियों में एक शख्स की मौत हो गई जबकि लोगों द्वारा भाग रहे लुटेरों के गिरोह में से एक को काबू किए जाने की सूचना मिली है। घटना दोपहर 3 बजे के करीब की है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और घटना की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक आज दिनदिहाड़े दुगरी एमआईजी फ्फलैट में दो बाइक सवार लूटेरे एक फलैट में लूट के इरादे से घुस गए तथा लूट की नियत से फ्लैट मालिक फाइनसर व उसकी पत्नी को गोली मार दी।

जिससे एक शख्स की मौके पर मौत हो गई जबकि उसकी बीवी इस घटना में सख्त घायल हुई है, जिसे डीएमसी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवा दिया गया है। मृतक शख्स की पहचान सुनील गुप्ता के रूप में हुई है जो फाइनांस के धंधे से जुड़ा हुआ है। उधर मृतक की पत्नी नीलम गुप्ता की गंभीर हालत बनी हुई है और पुलिस उसके होश आने की इंतजार में है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर 3 बजे के करीब शोर मचने पर भागते हुए एक लूटेरे ने ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे वो घायल हो गया व लोगों ने उसे काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दूसरा फरार हो गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस को वारदात से एक पिस्तौल, बाइक, सोने कीचैन, कड़ा, मोबाइल भी बरामद हुआ है। डी सी पी समेत दूसरे अधिकारी जाँच में जुट गए है। दूसरे लुटेरे को दबोचने की खातिर आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की जांच-पड़ताल की जा रही है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।