बरगाडी में हुई श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की जांच रिपोर्ट इसी माह सरकार को सौंपेंगे : जस्टिस रंजीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बरगाडी में हुई श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की जांच रिपोर्ट इसी माह सरकार को सौंपेंगे : जस्टिस रंजीत

NULL

लुधियाना- फतेहगढ़ साहिब : 2 साल पहले बरगाडी में हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के बेअदबी के मामले की जांच मुकम्मल करके रिपोर्ट इस माह सरकार को सौंप दी जाएगी। यह घोषणा जिले के विभिन्न हिस्सों में पावन ग्रंथों की हुई बेअदबी मामले की जांच करने पहुंचे जस्टिस रंजीत सिंह ने की। वह जिले के गांव सिंदाड़ा और रेलवे स्टेशन फतेहगढ़ साहिब में हुए पावन ग्रंथों की बेअदबी की घटनाओं की जांच करने उपरांत मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इन घटनाओं के पीछे असामाजिक तत्व और भविष्य में इन घटनाओं की पुर्नवृति ना हो, पर सुझाव भी दिए जा सकते है। उन्होंने बताया कि कमीशन द्वारा पहले मोहाली जिले में भी हुई बेअदबी की घटनाओं की जांच की गई है और अब कमीशन रोपड़ और पटियाला में भी जांच के लिए जाएंगे। जस्टिस रंजीत सिंह ने जिले के पांच जगहों पर हुई बेअदबी में जनता के विचार जाने हैं। फतेहगढ़ साहिब के बाद जस्टिस रंजीत ङ्क्षसह रोपड़ व पटियाला के लिए रवाना हो गए।

जस्टिस रंजीत सिंह ने कहा कि इन घटनाओं के पीछे असमाजिक तत्वों के शामिल लोगों की पहचान करने के लिए ही कमीशन का गठन किया गया था। पहली नजर में जांच के दौरान ऐसा लगता था कि इसमें किसी संगठित संस्थान या शरारती तत्वों का हाथ नहीं लगता था। अब जांच के बाद ही असल स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने कहा कि कमीशन सरकार को इन घटनाओं के बारे में जानकारी देगा।

साथ ही इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए सरकार को सुझाव भी देगी। जस्टिस रंजीत सिंह ने अमलोह के गांव अंबेमाजरा व चतरपुरा, खमानों के गांव बदेशा कलां में हुई बेअदबी मामले की जांच की। पुलिस की ओर से बनाए गए गवाहों से विस्तार से बात की। इसके साथ ही गांव वासियों व पंचायतों को धार्मिक स्थलों का बेहतर ढंग से ध्यान रखने की अपील की गई। इन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई, ताकि असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके।

इस मौके पर सेवानिवृत्त जस्टिस जेपी महिमी, अंग्रेज सिंह, एसपी जांच हरपाल सिंह , एसडीएम अमरिंदर सिंह, डीएसपी वरिंदर जीत सिंह थिद, डीएसपी मनप्रीत सिंह, डीएसपी गुरमीतसिंह, तहसीलदार रविंदर कुमार, गुरप्यार सिंह, हरी सिंह, प्रीतम सिंह, हरजीत सिंह, , मेवा सिंह, इंद्रजीत सिंह उपस्थित रहे । लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

– सुनीलराय कामरेड 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।