यूनिवर्सिटी द्वारा डॉ वालिया और कोंसिल की तरफ से मोनिका बहल ने किया समझौता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूनिवर्सिटी द्वारा डॉ वालिया और कोंसिल की तरफ से मोनिका बहल ने किया समझौता

लुधियाना में बी एंड डब्लू. एस.एस.सी की सी. ई. ओ मोनिका बहल ने देते हुए बताया कि पंजाब

लुधियाना  : ‘सशक्त भारत ’ के स्वपन को पूरा करने और देश की युवा पीढ़ी को अपने ही मुलक में रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के उददेश्य से ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर-स्किल कोंसिल (बी एंड डब्लू. एस.एस.सी) ने हाल ही में जालंधर स्थित  पंजाब की आइ.के गुजराल तकनीकी यूनिवर्सिटी (इंद्र कुमार गुजराल टेक्निकल यूनिविर्सटी, पंजाब) से एक अनुबंध के तहत इकरार किया।
इसकी जानकारी लुधियाना में बी एंड डब्लू. एस.एस.सी की सी. ई. ओ मोनिका बहल ने देते हुए बताया कि पंजाब के पढ़े लिखे युवाओं विशेषकर ग्रामीण युवतियों को सौंदर्य क्षेत्र में आगे बढऩे का बेहतरीन मोके प्रदान करना है।  इस समझौते के तहत  बी एंड डब्लू. एस.एस.सी की तरफ से सी. ई. ओ  मोनिका बहल और यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एसएस वालिया ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के उपकुलपति प्रो. डॉ अजय कुमार शर्मा अन्य विशेषज्ञों के  साथ मोजूद थे। 
इस अवसर पर डॉ अजय कुमार शर्मा ने बातचीत के दौरान कहा कि ब्यूटी कोंसिल और पंजाब टेक्निकल यूनिविर्सटी नौजवानों को सोंदर्य के क्षेत्र में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए पहल कदमी कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस समझौते के  पीछे दोनों समूहों में मिलजुलकर उद्योग की तरक्की, नौजवान पीढ़ी को रोजगार के अवसर प्रदान करना, अध्ययन सामग्री से ई लर्निंग और पाठयक्रम को विकसित करने के लिए यत्न करेंगे। 
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ एक ओमकार सिंह जोहल ने बताया कि ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल कोंसिल और पंजाब टेकनीकल यूनिवर्सिटी मिलकर योजनाबद्ध ढंग से देश की युवा पीढ़ी के लिए काम करेंगे। कोंसिल की सी. ई. ओ मोनिका बहल ने लुधियाना में बातचीत करते कहा कि कोंसिल यूनिवर्सिटी के साथ समृद्ध कॉलेजो ंमें हुनर को विकसित करने के लिए एक रणनीति बना रही है, ताकि आने वाले कुछ ही सालों में सशक्त भारत के सपने को पूरा किया जा सकें। 
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।