Mohali News: आवारा कुत्ते की बेरहमी से पिटाई, 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mohali News: आवारा कुत्ते की बेरहमी से पिटाई, 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब के मोहाली से दिल-दहलाने और मानवता को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां पर

पंजाब के मोहाली से दिल-दहलाने और मानवता को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां पर कुछ लोगों ने एक आवारा कुत्ते को  पीट-पीट कर घायल कर दिया। इस हादसे के बाद मोहाली जिले की नयागांव पुलिस ने आवारा जानवर को पीटने और घायल करने के आरोप  में साथ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी, हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।  
 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 
आपको बता दें कि घटना की शिकायत मिलने के बाद नयनगांव पुलिस ने 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनिमल क्रूएलटी एक्ट की धारा 11 (1) (A) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर, उनको गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। 
कुत्ते के पैर की हड्डी टूट गई है
डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कुत्ते की बेरहमी से पिटाई के कारण उसके शरीर में कई गंभीर चोटें आईं हैं। उन्होंने महिला को ये भी बताया कि कुत्ते के पैर की हड्डी टूट गई है और आंखों में भी गंभीर चोटें लगी है। फिलहाल शिकायतकर्ता के जरिये घायल कुत्ते की देखभाल की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।