पंजाब के मोहाली में सोमवार देर रात हुए ब्लास्ट को लेकर कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह से केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच की मांग की है। इसके साथ ही पार्टी ने मामले की जांच को लेकर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े किए।
कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा कि एक युवा, एक पंजाबी होने के नाते मैं केंद्रीय गृह मंत्री से अनुरोध करूंगा कि वे केंद्रीय जांच एजेंसियों को इस मामले की जांच की ज़िम्मेदारी दें क्योंकि AAP की पंजाब सरकार न इस मामले की तह तक जाने के लिए काबिल हैं, न नियत है, न कोई नीति है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आप सरकार राज्य की सुरक्षा के लिए हानिकारक है।
दरअसल, पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित खुफिया विभाग के मुख्यालय पर सोमवार रात को रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) से ब्लास्ट किया गया। इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। मगर मुख्यालय की बिल्डिंग के दूसरी फ्लोर के फ्रंट साइड में धमाका हुआ, जिससे खिड़कियों से शीशे जरूर टूट गए।
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी से पूरे मामले की जानकारी ली। उधर घटना के बाद पंजाब पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। रॉकेट हमले के बारे में मोहाली के पुलिस अधीक्षक हरविंदर संधू ने कहा कि, खुफिया विभाग के कार्यालय पर आरपीजी (रॉकेट से चलने वाला ग्रेनेड) से हमला किया गया था। फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है और आगे की जांच जारी है।