मोगा में दर्दनाक हादसा : दबे पांव आई मौत ने 4 को निगला, 17 हुए जख्मी, 2 की हालत गंभीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोगा में दर्दनाक हादसा : दबे पांव आई मौत ने 4 को निगला, 17 हुए जख्मी, 2 की हालत गंभीर

NULL

लुधियाना-मोगा  : लुधियाना-फिरोजपुर रोड़ पर स्थित मोगा में वीरवार की सुबह साढ़े 3 बजे के करीब एक एक सडक़ हादसे में 4 लोगों की जान चली गई जबकि 17 यात्री जख्मी हो गए। ये हादसा कोटकपूरा रोड़ पर बिजली घर के पास उस वक्त हुआ जब राजस्थान के पिंक सिटी के नाम से विख्यात जयपुर से सुबह करीब साढ़े 3 बजे आ रही एक निजी कंपनी की स्लीपर बस और सडक़ पर जा रहे एक ट्रक के मध्य भिडंत पश्चात पेड़ पर जा टकराई। हादसे के कारणों का पता नहीं चला है कि ये हादसा ड्राइवर की झपकी के कारण हुआ या फिर किसी और कारण से, परंतु जांच अधिकारी अनुसार यह हादसा तेजी से आ रही बस ड्राइवर की गलती से हुआ लगता है जो ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में घटित हुआ।

जानकारी अनुसार जयपुुर से जम्मू जा रही बस धान से भरे ट्रक से टकरा गई। बस में अधिक सेना के जवान सवार थे जोकि छुट्टी काटने के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे। बस सुबह मोगा के सिंघावाला के पॉवर ग्रिड के पास पहुंची तो उसकी टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के अंदर सो रहे यात्रियों को आभास भी ना हुआ कि अचानक उनका सामना मौत से हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि सारी बस खून से भर गई।

बस विजय कंपनी की थी। हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए। बस से टक्कर के बाद जब ट्रक सडक़ की तरफ पलट गया तो बस उसे ओवरटेक करते हुए बेकाबू हो कर सडक़ किनारे एक पेड़ से टकरा गई। बस की तेज रफ्तारी इस बात से भी जाहिर होती है कि जिस पेड़ के साथ बस टकराई वह पेड़ भी दोफाड़ हो गया। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया और घायल सवारियों को इमरजेंसी दरवाजे के पास के स्लीपर वाले शीशे तोड़ कर बाहर निकाला गया। सडक़ पर गेहूं की बोरियां बिखरी पड़ीं थी और जगह जगह मृतकों के चीथड़े बिखरे पड़े थे। ‘

हादसे में 17 लोग घायल हो गए। हादसे में बस के चालक और कंडक्टर की भी मौत हो गई। मृतकों में अभी सिर्फ एक की पहचान राजस्थान के झुंझुनूं जिले चिड़ावा निवासी राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। राजेंद्र में सेना में नौकरी करता था। घायलों को मोगा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि घायलों को स्थानीय सिविल अस्पताल में इलाज हेतु दाखिल करवा दिया गया है जबकि 2 गंभीर घायलों को फरीदकोट स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।