मोदी सरकार ने किया सीबीआई कर दुरूपयोग : प्रताप सिंह बाजवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी सरकार ने किया सीबीआई कर दुरूपयोग : प्रताप सिंह बाजवा

प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि पिछले चार सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द, मोदी सरकार ने हर महकमे

पठानकोट : पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि पिछले चार सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी सरकार ने हर महकमे का दुरूपयोग किया तथा सीबीआई की कलह इसी का नतीजा है। उन्होंने आज यहां पत्रकारों से कहा कि कानून के अनुसार सीबीआई के प्रमुख को प्रधानमंत्री सी वी सी और प्रतिपक्ष के नेता की सहमति से ही बदल सकता है लेकिन इस मामले में किसी कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है।

इसीलिए कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों ने सीबीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।हालांकि यह प्रदर्शन देश व्यापी था। श्री बाजवा ने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने भी इसकी आज सुनवाई करते हुए निर्देश दिए हैं कि सीबीआई के कार्यकारी निर्देशक अगली सुनवाई तक कोई नीतिगत फैसला नहीं लेंगे।मामले की अगली सुनवाई 15 दिन बाद होगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ईडी और आयकर विभाग का इस्तेमाल मोदी जी का गुणगान न करने वाले मीडिया के विरुद्ध भी किया।

उन्होंने अमृतसर रेल हादसे को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का इजरायल दौरा पूर्व निश्चित था।यह पंजाब के हित में है। यदि हम नई तकनीक का इस्तेमाल नहीं करेंगे और पुराने फसल चक्र को नहीं बदलेंगे तो वो दिन दूर नहीं जब पंजाब भी राजस्थान की तरह मरूभूमि में तब्दील हो जायेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आम आदमी पार्टी के बारे में कहा कि झाड़ चाहे कितनी भी बढिय़ कंपनी की क्यों न हो उसे दो तीन महीने बाद बदलना ही पड़ता है।पंजाब में झाडू बिखर चुकी है। आप पार्टी में आपसी कलह ने इसे खत्म कर दिया और इसका राज्य में कोई भविष्य नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।