लोकसभा में किसान नेता न होने के कारण मोदी सरकार ने नहीं पूछी किसानों की बात : जाखड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोकसभा में किसान नेता न होने के कारण मोदी सरकार ने नहीं पूछी किसानों की बात : जाखड़

NULL

लुधियााना- गुरदासपुर : पंजाब कांग्रेस के प्रधान और गुरदासपुर लोक सभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने कहा कि लोक सभा में किसानों के अधिकारों की आवाज़ बुलंद करने वाला कोई किसान नेता न होने के कारण मोदी सरकार ने किसानों को पूरी तरह दरकिनार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों ने खेती आर्थिकता को तबाह कर दिया है।

गुरदासपुर, डेरा बाबा नानक और बटाला में लगातार बैठकों को संबोधित करते हुये कांग्रेसी उम्मीदवार ने कहा कि लोक सभा में किसानों की प्रतिनिधिता करने वाला कोई किसान नेता न होने के कारण केंद्र सरकार द्वारा जी.एस.टी सहित अन्य महत्वपूर्ण फ़ैसलों में किसानों को पूरी तरह अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ सलाह किये बिना ट्रैक्टरों और यहां तक कि आटे पर भी जी.एस.टी लगा दिया जबकि किसान पहले ही कजऱ्े के बोझ नीचे दबे हुए है। उन्होंने लोक सभा में किसानों के अधिकारों के लिए लडऩे का वायदा किया।

जाखड़ ने कहा कि वह ख़ुद किसान होने के कारण किसान भाईचारे की स्थिति को अच्छी तरह समझ सकते हैं जिनकी कठोर परिश्रम की कमाई को केंद्र सरकार द्वारा ठगा जा रहा है जबकि दूसरी तरफ़ यह सरकार कॉर्पोरेट घरानों के हित पाल रही है। उन्होंने हैरानी ज़ाहिर की कि ख़ुद को किसान बताने वाले बादल किसानों की समस्याएं समझने और मुख्यमंत्री होते हुये मोदी सरकार के पास किसानों की बात करने में नाकाम रहे हैं।

संसद में समाज के प्रत्येक वर्ग की आवाज़ उठाने का प्रण करते हुये श्री जाखड़ ने कहा कि पंजाब में गत् बादल सरकार और केंद्र में इस समय की मोदी सरकार का मकसद आम लोगों की कीमत पर अपना खजाना भरना है। उन्होंने कहा कि आम आदमी को तो अपने बच्चो के स्कूल की फीस के लिए 450 रुपए का बंदोबस्त करने का फिक्र सताती है जबकि दूसरे तरफ़ मोदी 4 करोड़ 50 लाख रुपए की कीमत का सूट डालते हैं।

बलात्कार केस में फंसे पूर्व अकाली मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह संबंधी श्री जाखड़ ने कहा कि कुछ लोग अपने बुरे कारनामों से पंथ को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत् दस वर्षो में अकाली -भाजपा गठजोड़ ने क्या किया, इस संबंधी सब कुछ लोगों के सामने ही है। श्री जाखड़ ने कीटनाशक घोटाले का जि़क्र किया जिस में पूर्व कृषि मंत्री तोता सिंह की कथित शमूलियत थी। पंथ और किसानों को गुमराह करने के लिए बादल पर निशाना लगाते हुये श्री जाखड़ ने बहिबल कलां गोली कांड को याद करते कहा कि गोली के आदेश उस समय के मुख्यमंत्री के घर से हुए थे जो बरगाड़ी बेअदबी मामलो में दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहे थे।

श्री जाखड़ ने बादल सरकार द्वारा अनाज घोटाले के द्वारा इधर-उधर किये 32 हज़ार करोड़ रुपए का एक-एक पैसा वापिस लाने का प्रण लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने किसानों का कजऱ् माफ करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि डा. मनमोहन सिंह की सरकार के बाद कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार ने किसानों के पक्ष में यह बड़ा फ़ैसला लिया है। कांग्रेसी उम्मीदवार ने ज़रूरी वस्तुएं ख़ास तौर पर पेट्रोल और डीज़ल की आसमान छूती कीमतों के लिए मोदी सरकार की सख्त आलोचना करते कहा कि वह केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरूद्ध आवाज़ उठायेंगे।  श्री जाखड़ ने एक बार फिर सुखबीर सिंह बादल और भाजपा उम्मीदवार स्वर्ण सलारिया को लोगों से जुड़े मसलों पर उनके साथ बहस करने की चुनौती दी है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।