अकाली-भाजपा के शासन में धार्मिक ग्रंथों की हुई बेअदबियां- कैप्टन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अकाली-भाजपा के शासन में धार्मिक ग्रंथों की हुई बेअदबियां- कैप्टन

अकाली-भाजपा का जब भी शासन आया है, उस वक्त सूबे में भय का माहौल बना है। पंजाब में

लुधियाना-बंगा : अकाली-भाजपा का जब भी शासन आया है, उस वक्त सूबे में भय का माहौल बना है। पंजाब में अकालीयों के शासन में 113 गुरू ग्रंथ साहिब और पावन गुटका साहिब की बेअदबियां हुई लेकिन कोई भी दोषी नहीं पकड़ा गया। उक्त विचारों को प्रकट करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बंगा हलके के गांव खटकडक़लां में कांग्रेस के लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब के प्रत्याशी मनीष तिवाड़ी के समर्थन में रेली के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि वह बेअदबी के असल दोषियों को जेलों में बंद करके सजाएं दिलवाकर ही रहेंगे।

उन्होंने कहा कि बेअदबी के दोषियेां को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएंगा। कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि चंदूमाजरा जिस भी हलके में गया, वहां का उसने भटठा बैठा दिया। क्योंकि 5 साल में उसने इस इलाके के लिए कुछ भी नहीं किया।

हरियाणा के पूर्व विधायक ने श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर मांगी माफी

शहीद भगत सिंह स्मारक से लगभग 200 मीटर की दूरी पर हुई रैली में कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी खरीदी हुई बोरियों को बारदाना केंद्र सरकार ने हरियाणा को दे दिया। यह सब हमें नीचा दिखाने की कोशिश है, ताकि मंडियों में फसल की लिफटिंग ना हो सके। लोग परेशान होते रहे और यह सियासी रोटियां सेकते रहें। मोदी द्वारा राजीव गांधी के खिलाफ दिए गए बयान पर कैप्टन ने कहा कि यह शर्म की बात है कि उन्होंने राजीव गांधी के खिलाफ ऐसा बयान दिया।

उन्होंने कहा कि मोदी का जन्म कहां हुआ। उनको हमारे समाज के बारे में पता नहीं। फिर किसके बारे में क्या बोलना है, लोगों को मोदी की छुटटी करवाकर अब कांग्रेस का प्रधानमंत्री बनाना चाहिए। कैप्टन ने कहा कि पिछले 2 साल में 8 लाख 25 हजार नौजवानों को रोजगार दिया गया है और इस साल 40 हजार लोगों को सरकारी नौकरियां दी गई है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।