मौलाना अरशद मदनी व सभी धर्मों के प्रचारक करेंगे संबोधन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मौलाना अरशद मदनी व सभी धर्मों के प्रचारक करेंगे संबोधन

आज यहां ऐतिहासिक जामा मस्जिद लुधियाना में 2 दिसंबर को शहर की नई दाना मंडी (जालंधर बाइपास) में

लुधियाना : आज यहां ऐतिहासिक जामा मस्जिद लुधियाना में 2 दिसंबर को शहर की नई दाना मंडी (जालंधर बाइपास) में जमीअत उलमा हिन्द की ओर से होने जा रहे राष्ट्रीय एकता समेलन की तैयारियों को लेकर नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। इस अवसर पर मौलाना मुहम्मद खालिद ,मौलाना मुमताज़ क़ासमी शिमला, मुख्ती वसीम अकरम, मौलाना साजिद, कारी खुर्शीद शेरवानी, हाफिज इजहार आलम, नसीबूदीन, कारी गायूर आलम, मुहम्मद हाशिम राहों रोड , शाही इमाम पंजाब के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तकीम अहरारी व शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

मीटिंग को संबोधित करते हुए नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि 2 दिसंबर को लुधियाना दाना मंडी में होने वाला राष्ट्रीय एकता स मेलन इंशाअल्लाह ऐतिहासिक होगा। उन्होंने बताया कि इस स मेलन की अध्यक्षता हजऱत मौलाना अरशद मदनी साहब अध्यक्ष जमीअत उलमा हिन्द करेंगे, जबकि शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी मुख्य अतिथि होंगे।

पंजाब के तीन मंत्रियों ने की नवजोत सिंह सिद्धू से इस्तीफे की मांग

मौलाना मुहम्मद उस्मान ने बताया कि इस एकता सम्मेलन में सभी धर्मों के प्रचारक शामिल होंगे जिनमें गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब के प्रधान सरदार प्रितपाल सिंह जी, श्री दर्शन रत्न रावण जी, स्वामी सरस्वती महाराज गुरुनानक पूरा लुधियाना, बिशप युनस मसीह सी एन आई चर्च लुधियाना, संत बाबा लखा सिंह जी नानकसर वाले मंच सांझा करेंगें।

नायब शाही इमाम मौलाना मुह मद उस्मान लुधियानवी ने बताया कि देश में धर्म के नाम पर बढ़ रही नफरत को मुहब्बत में बदलने के उद्देश्य से ही यह कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम में हिन्दू-मुस्लिम, सिख-दलित और ईसाई भाई शामिल होंगे। उस्मान ने बताया कि इसकी तैयारी के लिए हरियाणा, हिमाचल व यूपी से जमीअत उलमा के सदस्य काम कर रहे हैं। प्रोग्राम में इंशाअल्लाह बड़ी सं या में मुसलमान शामिल होंगे।

– रीना अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।