मनीष तिवारी के लुधियाना बैठक करने पर टिप्पणी से इंकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनीष तिवारी के लुधियाना बैठक करने पर टिप्पणी से इंकार

लुधियाना के कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने दिल्ली वापिसी के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा

लुधियाना : लुधियाना के कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने दिल्ली वापिसी के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो बातें लोकसभा के अंदर कहीं, उससे देश की सियासत में भूकंप आया हुआ है।

सांसद बिट्टू ने कहा कि राहुल ने सरकार को राफेल डील, अमित शाह के बेटे के मामले, विदेश भागे तीन मोदियों के बारे में सवाल पूछा। यहां तक कि हाउस की कार्रवाई के बाद विरोधियों ने भी राहुल को बधाई दी। हम सिद्धान्तों पर बात करते हैं। हमारी मोदी जी, भाजपा या आरएसएस से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं बल्कि सिद्धान्तों का मतभेद है। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर उन्होंने कहा कि हम मुद्दे रखना चाहते थे।

जबकि एनडीए की सबसे पुरानी साथी शिव सेना सहित अन्य पार्टियां सदन में नहीं आईं। कें द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा राहुल को मुन्ना भाई कहने पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे से इनका कुछ लेना देना नहीं है। अकाली दल पंजाब में तीसरे नंबर पार्टी है।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 1984 के सिख विरोधी दंगों को अब तक की सबसे बड़ी मॉब लांचिंग बताने पर उन्होंने कहा कि इनकी चार साल सरकार थी, ये क्यों नहीं कातिलों की सजाएं देते। उन्हें फांसी क्यों नहीं दे देते। पूर्व केन्द्रीय मनीष तिवारी द्वारा लुधियाना में बैठक करने के मामले में उन्होंने कहा कि इस बारे तिवारी ही कह सकते हैं। बाकी आने वाले दिनों में लोकसभा चुनावों के वक्त देखा जाएगा। भूतपूर्व मुखयमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में दोषी बलवंत सिंह राजोआना की बहन कमलजीत कौर द्वारा तत्कालीन बेअंत सिंह सरकार पर उस वक्त बेकसूर सिख युवाओं को मारने संबंधी आरोपों पर उन्होंने कहा कि ये तो खुद आतंकवादी हैं। जिन्होंने उस वक्त बेकसूर 25 हजार नौजवानों को मारा था। बमों से लोगों को उड़ाते थे।

– रीना अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।