आई.सी.एस.ई की दसवी के नतीजों में 498 अंक लेकर पंजाब के मनहर ने किया टॉप तो मजीठा की अमरप्रीत कौर ने पंजाब से रही टॉपर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आई.सी.एस.ई की दसवी के नतीजों में 498 अंक लेकर पंजाब के मनहर ने किया टॉप तो मजीठा की अमरप्रीत कौर ने पंजाब से रही टॉपर

आई.सी.एस.ई द्वारा घोषित आज दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणामों का ऐलान कर दिया गया। दसवीं कक्षा में

लुधियाना- श्री मुक्तसर साहिब : आई.सी.एस.ई द्वारा घोषित आज दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणामों का ऐलान कर दिया गया। दसवीं कक्षा में पंजाब के पावन नगरी श्री मुक्तसर साहिब के मनहर बांसल ने 99.6 फीसदी अंक लेकर देशभर में पहला स्थान हासिल किए जाने की सूचना पाकर समस्त इलाके में खुशी का माहौल है।

मनहर मुक्तसर साहिब के डॉ मदन मोहन बांसल का होनहार बेटा है और इन दिनों मुक्तसर साहिब के ही लिटिल फलावर कॉनवेंट स्कूल का विद्यार्थी है और उसने कुल 500 अंकोंमें से 498 अंक हासिल किए है। मनहर की इस बड़ी प्राप्ति के साथ इस वक्त खुशी का माहौल बना हुआ है। स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से उसके अभिभावकों को बुलाकर सम्मानित भी किया गया।

जबकि दूसरी तरफ आई.सी.एस.ई बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा के पश्चात सीमावर्ती इलाके मजीठा स्थित सेकें्रट हार्ट कांवेंट स्कूल की छात्रा अमानतप्रीत कौर सुपुत्री हरमिंद्र सिंह निवासी गांव जलालपुरा ने 98.6 फीसदी अंक लेकर पंजाब भर में टॉप किया है। नतीजों की घोषणा होने के बाद स्कूल प्रिंसीपल सिस्टर बैटिस और स्टाफ सदस्यों ने छात्रा की इस महान प्राप्ति पर उसका मुंह मीठा करवाकर बधाई दी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनहर शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रहा है। वह स्कूूूल मेंं टीम लीडर रहा है। वह पढ़ाई के संग स्कूूूल में हर एक्टिविटी में भी भाग लेता था। मनहर बांसल ने इस बार लड़कियों को पछाडक़र ऑल इंडिया स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है। मनहर बांसल शहर के डॉ. मदन मोहन बांसल का बेटा है। वह इस समय दिल्ली पबल्कि स्कूल में 11वीं की शिक्षा हासिल कर रहा है। वह शुरु से ही पढ़ाई में होनहार रहा है। वह जनरल नॉलेज बहुत तेज थी, जिस कारण उसने टॉप किया है।

– रीना अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।