पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 36 IAS और PCS का हुआ तबादला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 36 IAS और PCS का हुआ तबादला

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार ने सोमवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार ने सोमवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिसमें 36 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं। जिसमें वित्त विभाग का प्रभार कृष्ण कुमार को दिया गया है। सरकारी आदेश के अनुसार, कृष्ण कुमार को जल संसाधन विभाग के साथ-साथ महत्वपूर्ण विभाग वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, कृष्ण कुमार को जल संसाधन विभाग के साथ-साथ महत्वपूर्ण विभाग वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी मिली है।

महत्वपूर्ण बदलाव और नई नियुक्तियां

वहीं, राहुल तिवारी और विकास गर्ग के विभागों की अदला-बदली की गई है। अब राहुल तिवारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का कार्यभार संभालेंगे, जबकि विकास गर्ग को हाउसिंग एवं शहरी विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वी. के. मीणा को सामाजिक न्याय और अल्पसंख्यक विभाग का प्रमुख नियुक्त किया गया है, जबकि अलकनंदा दयाल को रोजगार सृजन एवं कौशल विकास विभाग की जिम्मेदारी मिली है।

जानें क्यों हुए हैं तबादले

बता दें कि यह कदम न्यू चंडीगढ़ में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गांव की पगडंडियों को एक निजी बिल्डर को बेचे जाने के मामले की जांच के बाद उठाया गया है। इसके अलावा, कृषि विभाग में तैनात अधिकारी नीलिमा का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। अब वह पीईडीए की सीईओ होंगी, जबकि बबीता को कृषि विभाग में आयुक्त नियुक्त किया गया है। गौरी प्रसार जोशी को सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।