परिवारवाद के आरोपों पर चुप्पी साध गए मजीठिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

परिवारवाद के आरोपों पर चुप्पी साध गए मजीठिया

NULL

लुधियाना : पंजाब से शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने राहुल गांधी के कांग्रेसध्यक्ष के तौर पर नामांकन भरने पर मुबारकबाद दी और साथ ही राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल भी कांग्रेस की नैय्या पार नहीं लगा सकेंगे। मजीठिया के मुताबिक राहुल गांधी जहां भी अब तक गए है, वहां कांग्रेस पार्टी की बुरी तरह हार ही हुई है। पहले वह उपाध्यक्ष थे, अब वो राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाएंगे। इससे देश में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कांग्रेसियों को राहुल गांधी का राज मुबारक भी कहा। कांग्रेस की छात्र इकाई एन.एस.यू.आई के उपाध्यक्ष और कांग्रेस के रिसर्च विंग का हिस्सा रहें शहजाद पूनावाला द्वारा गांधी-परिवारवाद को बढ़ावा देने के आरोपों पर चुप्पी साध ली और लुधियाना के मीडिया से बोले, जो लोग राहुल गांधी का विरोध कर रहे है, उनसे जाकर पूछो। विक्रमजीत सिंह मजीठिया आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता संजय सिंह पर किए गए मानहानि के मामले को लेकर वह गवाही देने के लिए जिला अदालत पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने अपना पक्ष रखना था। इस अवसर पर विक्रमजीत सिंह मजीठिया के साथ शिरोमणि अकाली दल के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

यहां उल्लेखनीय है कि शिरोमणि अकाली दल (बादल) में किसी समय परिवारवाद कांग्रेस के खिलाफ एक बडा मुद्दा हुआ करता था लेकिन अब अकाली दल में भी नई टीम में दिगगजों के बेटों व रिश्तेदारों ने ही कमान संभाल ली है, इसलिए अकाली दल के लिए यह मुद्दा खत्म हो गया है। मजीठिया ने कोर्ट से बाहर आते ही कहा, भाग मजीठिया भाग, भाग केजरीवाल भाग, लेकिन इनके द्वारा लगाए गए झूठे व बेबुनियाद इल्जामों के चलते आखिर उन्हें अदालत का सामना करना ही होगा।

मजीठिया ने कांग्रेस व आप में मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ही दल के नेताओं किस प्रकार से मिले हुए है, इसका खुलासा इन्हीं बातों हो जाता है कि आप के सीनियर स्पोकसपर्सन के केसों में कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष तिवारी वकील के तौर पर पेश हो रहे है जबकि इससे पहले भी राष्ट्रपति चुनाव व सुखपाल खैहरा मामले में इनकी मैच फिक्सिंग सामने आ चुकी है।

मानवाधिकार अधिवक्ता नवकिरण सिंह को भी आप का मुखौटा करार देते हुए मजीठिया ने कहा कि बेअदबी केस में नवकीरण ही खैतान की तरफ से वकील थे । वह वही बोलते है जोकि खैहरा कहता है। मजीठिया ने जस्टिस नारंग सहित अन्य ऐसे आयोगों को कांग्रेस को खुश करने वाला बताते हुए कहा कि यह केवल बदलाखौरी की भावना को बढावा दे रहे है। सुखपाल खैहरा के विधानसभा में सीएम अमरेंद्र के बारे में अभद्र टिप्पणियां करने बारे मजीठिया ने कहा कि पहले तो सुखपाल खैहरा कैप्टन के गुणगान करता था, अब पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि वह इस प्रकार की भाषा बोलने लगा। सिमरजीत सिंह बैंस की आडियो क्लीप के बारे में कहा कि यह मामला अदालत से संबंधित है। अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।