दिल्ली के मदनगिरी एरिए के मद्रासी गैंग ने उडाए लुधियाना से 10 लाख की नगदी वाला ब्रीफकेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली के मदनगिरी एरिए के मद्रासी गैंग ने उडाए लुधियाना से 10 लाख की नगदी वाला ब्रीफकेस

NULL

लुधियाना : 5 दिन पहले महानगर के चीमा चौक में एक हौजरी उद्यमी को बड़ी नम्रता से गाड़ी में तेल लीक होने का झांसा देकर 10 लाख की नगदी से भरा बैग और लैपटॉप चुराने की वारदात को अंजाम देने वाले 2 नाबालिग पंजाब पुलिस ने दबोचे है। ये दोनों दिल्ली के रहने वाले बताएं जा रहे है। पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना ने 11 अप्रैल को हुई वारदात को सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक यह शातिर देश की राजधानी के मध्य बसे अपराध के लिए बदनाम क्षेत्र मदनगिरी के मद्रासी गैंग का हाथ था तथा इस वारदात को दो नाबालिगों ने अंजाम दिया था, जिनकी आयु 15 और 17 के बीच बताई जा रही है।

इस संंबंधी पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि वारदात के दिन हौजरी उद्यमी शिवकुमार बांसल को बड़ी नम्रता से इन अपराधियों ने इशारा करके कहा था कि ‘तुहाडी गडडी दा तेल लीक करदा जी’ कहते हुए आरके रोड चीमा चौक के नजदीक अंजाम दिया था। बाइक सवार दोनों युवकों ने पहले तो कार रूकवाई और जब कार का मालिक उद्यमी व उसका ड्राइवर कुलविंद्र सिंह लीकेज देेखने के लिए नीचे उतरे तो पीछे से बाइक सवारों ने कार में पड़ा बैग उड़ाकर फरार हो गए। जिसमें दस लाख रूपये की नगदी व लैपटाप मौजूद थे। यह समस्त घटनाक्रम 5 मिनट में घटित हुआ। हालांकि पुलिस ने सूचना के उपरांत मौका-ए- वारदात पर पहुंचकर समस्त इलाके को घेर लिया और स्थान-स्थान पर हौजरी फैक्ट्री के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो अपराधियों के बारे में पता चला।

बाद में जांच व सर्च के दौरान किरपाल नगर पुली से चोरी हुआ ब्रीफकेस, एक लेपटाप किट सहित 3 लाख 87 सौ की नगदी मिल गई थी। पुलिस कमिश्नर के अनुसार जब इलाके की सीसीटीवी को चेक किया गया तो जिस बाइक पर इन युवकों ने वारदात की थी, उसके नंबर की आरसी से एड्रैस पता करवाया तो वह दिल्ली के मदनगिरी इलाके का निकला तथा यह बाइक आरोपी के नाम पर ही था। मौके पर रेड करके इन्हें काबू करके जुवेनाइल बोर्ड में पेश किया जा रहा है।

सीपी के अनुसार इन दोनों नाबालिग का पूर्व में कोई आपराधिक रिकार्ड सामने नहीं आया है लेकिन जिस एरिया से यह संबंधित है, वहां के लोग अलग अलग जगहों पर इस प्रकार की वारदातों में शामिल होने के लिए नामचीन है तथा यहां के रहने वो पहले लुधियाना में भी वारदातें कर चुके है और गिरफतार हो चुके है। दोनों नाबालिग बाइक पर ही अपने किसी परिचित की कोर्ट में पेशी पर ही आए हुए थे तथा जाते हुए इन्होंने इस कार मालिक को अपना टार्गेट बनाकर वारदात को अंजाम दे दिया। इनके कब्जे से छह लाख पचास हजार रूपये घर से बरामद कर लिये गए है व बाइक न. डीएल-35डीएक्स-2439 भी बरामद कर लिया गया है।

– सुनीलराय कामरेड

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।