24 फरवरी को लुधियानवी डालेंगे वोट, कांग्रेस का पंजा लुधियाना में पकड़ बरकरार रखने को बेचैन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

24 फरवरी को लुधियानवी डालेंगे वोट, कांग्रेस का पंजा लुधियाना में पकड़ बरकरार रखने को बेचैन

NULL

लुधियाना : सियासी सांठ-गांठ के बीच 24 फरवरी को होने वाले लुधियाना नगर निगम के 95 वार्डो के लिए साढ़े सात सौ से ज्यादा उम्मीदवार एक-दूसरे के विरूद्ध खंभ ठोके मैदान में डटे है। इन उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए दस्तावेजों की जांच-पड़ताल, वस्तु स्थिति की जानकारी 15 फरवरी की देर शाम हो पाएंगी जबकि 16 फरवरी को दाखिल किए गए नामांकन को वापिस लेने की प्रक्रिया में से भी गुजरना पड़ेगा औरउ उसी दिन आजाद प्रत्याशियों समेत सियासी पाॢटयों के अधिकृत उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 8 इसी माह की फरवरी को 95 वार्डो के लिए पहले दिन सिर्फ 11 दावेदारों ने पर्चे दाखिल किए जबकि अगले दिन 32 और उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। 12 फरवरी को इनकी संख्या 249 हुई तो 13 फरवरी को यह आंकड़ा 462 हो गया अब आखिरी दिन इनकी संख्या 745 बताई गई है। सभी अलग-अलग पार्टियों के प्रतिद्वंद्वी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होकर मैदान में डटे है। हालांकि सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को अधिकांश स्थानों पर बागी उम्मीदवारों से सीधा विरोध झेलना पड़ रहा है।

नगर निगम चुनाव लडऩे के आखिरी नोमीनेशन के दिन उमड़ी भीड़ में से कुछ केंडीडेट अपने परिजनों और समर्थकों के साथ पहुंचे हुए थे तो कुछ एक-दूसरे को डराने के लिए नोमीनेशन भरते दिखाई दिए। लुधियाना के वार्ड न. 80 में कांग्रेस पार्टी द्वारा पैराशूट से उतारे गए नेता को केंडीडेट बनाने पर सीधा विरोध झेलन पड़ रहा है। जबकि वार्ड न. 27 से बंतो महंत और वार्ड न. 91 से समाज सेवी विनोद शर्मा की अध्यापिका पत्नी रमा शर्मा और सोशल एक्टीविस्ट कीमती रावत की बीवी अमरजीत रावत आदि भी पार्टी बागियों की श्रेणी में खड़े है वही दूसरी पार्टियों विशेषकर अकाली दल से भी कुछ बागियों ने नामांकन दाखिल किए है।

स्मरण रहे कि 2017 की विधानसभा चुनावों के जीतने के उपरांत पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव जीतकर पंजे की मजबूती को दर्शाया था जबकि हाल ही में पटियाला, अमृतसर और जालंधर नगर निगम के चुनावों में भी कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने जीत की हैट्रिक बनाते हुए आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल व भाजपा को निगम चुनावों में धूल चटाई है, अब देखना दिलचस्प होगा कि लुधियानवियों की वोटें कैप्टन अमरेंद्र सिंह के हाथ को मजबूत करते है या नहीं? इसका पता तो 24 फरवरी के मतदान के उपरांत ही लगेगा।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।