लुधियाना फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन की फोटो प्रदर्शनी वन थाउजंड्स वर्ड्स का पीसीटीई में आयोजन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लुधियाना फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन की फोटो प्रदर्शनी वन थाउजंड्स वर्ड्स का पीसीटीई में आयोजन

लुधियाना फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा फोटो प्रदर्शनी वन थाउजंड्स वर्ड्स का एक दिवसीय कैंपस डिस्प्ले आज पंजाब कॉलेज

लुधियाना : लुधियाना फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा फोटो प्रदर्शनी वन थाउजंड्स वर्ड्स का एक दिवसीय कैंपस डिस्प्ले आज पंजाब कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (पीसीटीई), बद्दोवाल में किया गया। इस फोटो प्रदर्शनी का उद्धघाटन लुधियाना के पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल ने किया। फोटो प्रदर्शनी के बारे में बताते हुए पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि प्रदर्शनी में दिखाए चित्रों में जीवन के हर पहलु एवं पर्यावरण के विभिन्न स्वरूपों को दिखाया गया है। मुझे इस प्रदर्शनी में आकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने प्रदर्शनी में लगे चित्रों कि खूब प्रशंसा की।

इस फोटो प्रदर्शनी में विभिन्न अखबारों में कार्यरत लुधियाना के फोटोजर्निलिस्ट के कार्यो को शोकेस किया गया। प्रदर्शनी में 24 फोटोजर्निलस्ट के 48 चित्रों को प्रदर्शित किया गया जो कि शहर और यहां की लोगों के विभिन्न मूड्स को प्रदर्शित कर रहे थे। फोटो प्रदर्शनी में लगे चित्रों को पीसीटीई एवं गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, गुज्जरखान कैंपस के छात्रों ने देखा व उनकी खूब सराहना की।

PAK आर्मी चीफ के भड़काऊ बयान पर सिद्धू बोले, नो कमेंट्स

लुधियाना फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह के साथ पीसीटीई ग्रुप ऑफ इंस्टीटूस के डायरेक्टर जनरल डॉ. के.एन.एस. कंग एवं पीसीटीई ग्रुप ऑफ इंस्टीटूस के इंटरनेशनल अफेयर्स की डीन हरप्रीत के. कंग ने पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल का स्वागत किया।

पीसीटीई ग्रुप ऑफ इंस्टीटूस के डायरेक्टर जनरल डॉ. के.एन.एस. कंग ने लुधियाना फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह को 11000 रुपए का एक चेक एसोसिएशन के लिए भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।