पंजाब के लुधियाना जिले में गैस रिसाव कांड की जो खबर आई उसने सबको झकझोर कर रख दिया। यहां गैस रिसाव की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई। पूरे देश में इस हादसे की खूब चर्चा हो रही है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत हो गई । लोगों की आंखे तो तब नम हो गई जब 8 महीने के मासूम बच्चे ने माता-पिता औऱ दादी को मुखाग्नि दी।
8 महीने के मासूम का परिवार हुआ खत्म
8 महीने के के इस मासूम ने तो अभी दुनिया ही नहीं देखी थी उसे माता पिता और दादी के प्यार में जिना था। लेकिन उनकी परवरिश के बिना है मासूम के माता पिता उससे दूर हो गए।आपको बता दें रविवार को गैस लीक होने से युग के पिता सौरव गोयल, मां प्रीत और दादी की दर्दनाक मौत हो गई थी। सोमवार को ग्यासपुर के श्मशान घाट पर 8 महीने के युग ने अपने माता-पिता और दादी को मुखाग्नि दी।
परिवार को मुखाग्नि देता देख लोग हुए भावुक
इस पूरे दृश्य को देख हर किसी की आंखें नम हो गई थीं। वहीं अब युग का पालन-पोषण अब उसके ताया गौरव और उनकी पत्नी करेंगी। रविवार सुबह जहरीली गैस के चपेट में आने से गौरव की भी सेहत खराब हो गई थी। हालांकि अस्पताल में करीब 12 घंटे रहने के बाद उनका स्वास्थ्य बेहतर है। गोयल परिवार मूल रूप से यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है और 22 साल से लुधियाना में ही रह रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो
सोमवार को ग्यासपुरा श्मशानघाट में जब सौरव गोयल, उनकी पत्नी प्रीति और मां कमलेश के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। तब युग अपनी ताई की गोद में था। किसी ने सोचा नहीं था की इतनी छोटी सी उम्र में उसके माता पिता उससे दूर हो जाएंगे। इतनी सी उम्र में भी उस मासूस को आभास हो गया की माता पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे ।अपनी मां से दूर होने के चलते वह लगातार रो रहा था और उसकी ताई उसे चुप कराने की कोशिश कर रही थीं। तीनों की बॉडी चिता पर लेटाने के बाद युग के हाथ से उन्हें मुखाग्नि दिलवाई गई। यह देखकर श्मशान घाट पर हर किसी की आंखें नम हो गईं। सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है।
8 महीने के मासूम का परिवार हुआ खत्म
8 महीने के के इस मासूम ने तो अभी दुनिया ही नहीं देखी थी उसे माता पिता और दादी के प्यार में जिना था। लेकिन उनकी परवरिश के बिना है मासूम के माता पिता उससे दूर हो गए।आपको बता दें रविवार को गैस लीक होने से युग के पिता सौरव गोयल, मां प्रीत और दादी की दर्दनाक मौत हो गई थी। सोमवार को ग्यासपुर के श्मशान घाट पर 8 महीने के युग ने अपने माता-पिता और दादी को मुखाग्नि दी।
परिवार को मुखाग्नि देता देख लोग हुए भावुक
इस पूरे दृश्य को देख हर किसी की आंखें नम हो गई थीं। वहीं अब युग का पालन-पोषण अब उसके ताया गौरव और उनकी पत्नी करेंगी। रविवार सुबह जहरीली गैस के चपेट में आने से गौरव की भी सेहत खराब हो गई थी। हालांकि अस्पताल में करीब 12 घंटे रहने के बाद उनका स्वास्थ्य बेहतर है। गोयल परिवार मूल रूप से यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है और 22 साल से लुधियाना में ही रह रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो
सोमवार को ग्यासपुरा श्मशानघाट में जब सौरव गोयल, उनकी पत्नी प्रीति और मां कमलेश के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। तब युग अपनी ताई की गोद में था। किसी ने सोचा नहीं था की इतनी छोटी सी उम्र में उसके माता पिता उससे दूर हो जाएंगे। इतनी सी उम्र में भी उस मासूस को आभास हो गया की माता पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे ।अपनी मां से दूर होने के चलते वह लगातार रो रहा था और उसकी ताई उसे चुप कराने की कोशिश कर रही थीं। तीनों की बॉडी चिता पर लेटाने के बाद युग के हाथ से उन्हें मुखाग्नि दिलवाई गई। यह देखकर श्मशान घाट पर हर किसी की आंखें नम हो गईं। सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है।