लुधियाना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार के 4 साल पूरे होने पर भाजपा ने उनकी उपलब्धियों को लेकर जो अभियान छेड़ा हुआ है, उसी के अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी पंजाब के पूर्व अध्यक्ष एवं सीनियर नेता प्रो. राजिंदर भंडारी ने लुधियाना के सर्कट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि आने वाले दिनों में मोदी सरकार जल्द ही पैट्रोल-डीजल को जीएसटी के अतंर्गत ला सकती है।
हालांकि देश के अंदर अभी भी कई राज्यों की गैर-भाजपा सरकारों द्वारा इसके लिए सहमति नहीं दे रही। प्रो. राजिंद्र भंडारी ने भाजपा नेताओं की उपस्थिति में इसका तर्क स्टेट राजस्व का एक बड़ा हिस्सा खोने की चिंता बताया है लेकिन उनका कहना था कि मोदी सरकार जल्द ही इसे जीएसटी के अंदर ला देगी। प्रो. भंडारी ने यह भी दावा किया कि मोदी सरकार में पैट्रोल डीजल की कीमतें पूर्व यूपीए सरकार के उच्चतम स्तर 82. 7 पैसे से कम है तथा मोदी सरकार में यह न्यूनतम 56.49 भी रही है।
प्रो. भंडारी ने जहां पूर्व मनमोहन सिंह को एक बार फिर मोनी बाबा की सरकार कहते हुए उनके 10 सालों की तुलना मौजूदा मोदी सरकार के चार सालों के कार्याकाल से की, वहीं कहा कि मनमोहन सिंह सरकार एक क्षीण सरकार थी जिसे निर्णय लेने की शक्ति भी नहीं थी तथा उसे रिमोट कंट्रोल से पार्टी के युवराज संचालित करते थे। यूपीए में हजारों करोड के घोटाले हुए वहीं जीडीपी 4.5 प्रतिशत थी। वहीं देश की जनता द्वारा वागडोर देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विलक्षण शखसियत व सूझबूझ का परिचय देते हुए जहां जीडीपी को 7.5 पर लाया, वहीं हर वर्ग के लिए ऐसी नीतियां लागू की। जिससे उनके जीवन में बहुत भारी बदलाव लाया। जीएसटी व नोटबंदी जैसे कडवे निर्णय भी लिये जिसका फायदा उन्हें अब मिल रहा है।
डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत व अनेकों कार्यक्रम से देश में करप्शन फ्री माहौल बना, वहीं हरेक की तरक्की के रास्ते भी खुले। इसके अलावा अंतराष्ट्रीय स्तर पर जहां विश्व में भारत की छवि उल्लेखनीय बनी है, वहीं प्रधानमंत्री मोदी का नाम अपने कुशल नेतृत्व के चलते दुनिया के पांचख्नेताओं में शामिल है। उन्होंने दावा किया कि अगला चुनाव भाजपा सरकार की उपलब्धियों को सामने रखकर लडेगी। इस मौके पर जिला प्रधान रविंदर अरोडा, पंजाब कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी, रेणू थापर, सतपाल सगगड, परमिंदर मेहरा, रजनीश धीमान, जतिंदर मित्तल, महेश शर्मा, हरमिंदर मलिक, डा. सतीश शर्मा, संजय कपूर आदि उपस्थित थे।
एनडीए व भाजपा को पृष्ठिभूमि में धकेला
प्रैस कांफ्रेंस में लगे बैनर में आयोजकों द्वारा मोदी सरकार के चार साल का स्लोगन लगाया हुआ था, जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या उनके द्वारा गिनाई गई उपलब्धियों में केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अकेले का ही योगदान है जोकि भाजपा या एनडीए की बजाये केवल मोदी सरकार के चार साल लिखा हुआ है तो प्रो. भंडारी ने कहा कि इसमें एनडीए का भी योगदान है और जहां भी अपने अपने मंत्रालयों के नेतृत्व की बात होती है तो वह संबंधित मंत्रियों द्वारा ही किए जाते है लेकिन इन सबका नेतृत्व तो प्रधानमंत्री मोदी ही कर रहे है और यह स्लोगन भाजपा द्वारा ही सोच समझ कर दिया गया है।
– सुनीलराय कामरेड
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।