लुधियाना : नौजवान की दारू पीने के दौरान शराब के अहाते में तकरार के बाद चली गोली, हुई मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लुधियाना : नौजवान की दारू पीने के दौरान शराब के अहाते में तकरार के बाद चली गोली, हुई मौत

लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में दवा लेने के लिए मोगा से आए 4 नौजवानों के बीच शराब के

लुधियाना : लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में दवा लेने के लिए मोगा से आए 4 नौजवानों के बीच शराब के आहते में तकरार के उपरांत गोली चलने से एक शख्स की मौत हो गई। गोली मृतक नौजवान की पिस्तोल से चली बताई जा रही है। मृतक मोगा का ही रहने वाला 28 वर्षीय वरिंद्र धुमा बताया जा रहा है। जोकि अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वरिंद्र अपने दोस्त सन्नी, विक्की और सतनाम के साथ देर शाम लोधी क्लब रोड़ पर बने शराब के आहते में बैठकर शराब पी रहे थे जबकि अन्य 5 लोग भी नजदीकी टेबल पर शराब पी रहे थे। मामूली बात को लेकर आहते में ही मालिक से टकराव हो गया। वरिंद्र और उसके साथियों ने नौजवानों को वहां शोर ना करने को कहा, तो वे नौजवान वरिंद्र और उसके साथियों से उलझ गए।

फगवाड़ा के गोल चौक मामले में 3 हिंदू नेताओं को मिली जमानत

मामले के बाद टकराव जैसे ही शुरू तो उस वक्त गंभीर रूख अख्तियार कर गया, जब सभी नौजवान आहते से बाहर आए और फिर बहस करने लगे। बहस के दौरान वरिंद्र धुमा के डब में लगाई गई पिस्तौल नीचे गिर गई और उसमें गोली चलते ही वरिंद्र के माथे पर जा लगी। खून से लथपथ वरिंद्र वही गिर गया। गंभीर हालात में उसे दयानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत करार दिया।

घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी सुरिंद्र लामा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि आरंभिक जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि गोली वरिंद्र की पिस्तौल से चली है और अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दे दिया है। मृतक वरिंद्र, मोगा के कोंसलर मंजीत धुमा का भतीजा बताया जा रहा है। जबकि उसकी बहन कनाडा में रहती है। और उसे भी जल्द ही विदेश चले जाना था।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।