लव जेहाद मामला : युवती को भगा ले जाने के बाद इस्लाम अपनाने को कहा, ना कहकर घर लौट आई लड़की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लव जेहाद मामला : युवती को भगा ले जाने के बाद इस्लाम अपनाने को कहा, ना कहकर घर लौट आई लड़की

NULL

लुधियाना : पहले प्यार की पींगे डाली, सब्जबाग दिखाएं , जब दो मजहबों के बीच धर्म आड़े आया तो युवती ने अपने मातृधर्म को छोडऩे से स्पष्ट इंकार कर दिया तो मामला जगजाहिर हुआ। लुधियाना में लव जेहाद का मामला सामने आया है। जहां एक लडक़े ने अपनी प्रेमिका को शादी के लिए धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपनाने के लिए कहा। लेकिन, लडक़ी ने साफ मना करते हुए शादी से इंकार कर दिया।

उलटा लडक़ी ने कहा कि अगर वह उससे शादी करना चाहता है तो उसे अपना धर्म बदल कर हिंदू बनना पड़ेगा। हालांकि, बाद में पुलिस और हिंदू संगठनों के हस्तक्षेप करने पर लडक़ी को अपने माता-पिता के साथ भेज दिया गया और लडक़े को चेतावनी दी है कि वह लडक़ी से दोबारा न मिले।

दरअसल, ये मामला जमालपुर के मुंडियां इलाके का है। इलाके में रहने वाली एक 18 साल की लडक़ी की एक मुस्लिम लडक़े के साथ दोस्ती हो गई। डेढ़ साल के प्रेम के बाद बात शादी तक पहुंची। लडक़ा इलाके में ही हेयर ड्रेसर की दुकान चलाता है। लडक़ी के भाई का दावा है कि लडक़े का उनके घर आना-जाना था। लेकिन जब उन्हें पता चला कि उस लडक़े का उसकी बहन के साथ कोई चक्कर है, तो संबंध तोड़ कर घर आने से मना कर दिया था। उसके बाद उक्त लडक़े ने उसकी बहन को शादी का झांसा दिया और साथ ले गया।

लेकिन, दूसरे दिन उसकी बहन वापस आ गई। घर आकर जो उसने जो बात बताई वह चौंकाने वाली थी। उसकी बहन ने बताया कि उक्त लडक़ा शादी करने के लिए उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर कर रहा था। इसलिए उसने मना कर दिया। फिर उन्होंने मामला हिंदू संगठन के ध्यान में लाया।

उधर, अखिल भारतीय हिंदू छात्र संघ के अध्यक्ष परविंदर कुमार भट्टी का कहना है कि लडक़ी के परिवार वालों ने उन्हें मामले की शिकायत की थी। उन्होंने सारा मामला पुलिस के संज्ञान में लाया। हालांकि, लडक़ी ने लडक़े से धर्म बदल कर शादी करने से मना कर दिया है।

पुलिस चौकी मुंडियां के प्रभारी अश्वनी कुमार का कहना है कि लडक़ी को उक्त लडक़ा अपने साथ ले गया था। शिकायत मिलने के बाद लडक़ी को बरामद कर परिवार वालों कौ सौंप दिया गया। धर्म बदलने वाली बात के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।