लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने महिलाओं को ‘अच्छा प्रबंधक’ बताया  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने महिलाओं को ‘अच्छा प्रबंधक’ बताया 

NULL

चण्डीगढ़ : लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज कहा कि प्रबंधन की डिग्री नहीं होने के बावजूद महिलाएं ‘‘अच्छी प्रबंधक’’ होती हैं और उनके अंदर घर और बाहर दोनों जगहों पर अच्छा प्रदर्शन करने की ताकत होती है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश के विकास के लिए यह महत्वपूर्ण है कि महिलाओं का सशक्तीकरण किया जाए और उन्हें अपनी ताकत पहचाननी चाहिए। भारत विकास परिषद् की तरफ से आज यहां आयोजित महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में महाजन ने कहा, ‘‘किरण जी (चंडीगढ़ की सांसद) ने ठीक ही कहा है कि महिलाएं काम करने के लिए घर से बाहर निकलती हैं, तो उन्हें दोगुना काम करना पड़ता है। पुरुष कहते हैं कि वे भी ऐसा ही कर रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि कोई आदमी गर्व से नहीं कहेगा कि वह घर में भी काम करता है।’’ महाजन ने कहा, ‘‘मैं आपसे (महिलाओं) कहती हूं कि प्रबंधन की परीक्षा दिए बगैर आप बहुत अच्छी प्रबंधक हैं। आपको महसूस नहीं होता कि आप अच्छी प्रबंधक हैं क्योंकि हम खुद ही कहते हैं कि हम कुछ नहीं करते। गृहिणी होने का मतलब है कि मैं कुछ नहीं हूं। पहले आप इस सोच को निकाल फेंकिए क्योंकि आप काफी काम करती हैं।’’ उन्होंने शादी के बाद पूरे परिवार की देखभाल करने के लिए महिलाओं की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।