भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अमृतसर की सभी पाचों विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की नियुक्ति की है।
भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश हनी ने आज बताया कि अमृतसर पूर्वी विधानसभा के प्रभारी इंप्रूवमैंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन सुरेश महाजन, अमृतसर उत्तरी के प्रभारी पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आनंद शर्मा, अमृतसर पश्चिमी के प्रभारी भाजपा के वरिष्ठ नेता आदर्श भाटीया, अमृतसर केन्द्रीय के प्रभारी पूर्व मेयर बख्शी राम अरोड़ और अमृतसर दक्षिणी के प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश शर्मा को नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि ये सभी पदाधिकारी पार्टी में कई वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं। इनकी देखरेख में पार्टी ने पहले भी कई चुनाव लड़े है।
राजेश हनी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में इन नियुक्तियों से जिले के सभी 19 मंडलों में पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूत कर 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित की जाएगी।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।