गुरदासपुर के लाट साहिब और लुधियाना के विधायक की बटाला बम धमाके में तू-तू-मैं-मैं के बाद मामला दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुरदासपुर के लाट साहिब और लुधियाना के विधायक की बटाला बम धमाके में तू-तू-मैं-मैं के बाद मामला दर्ज

गुरदासपुर के लाट साहिब और लुधियाना के विधायक की बटाला बम धमाके में तू-तू-मैं-मैं के बाद मामला दर्ज

लुधियाना-गुरदासपुर : पिछले ही दिनों पंजाब के सीमावर्ती जिले गुरदासपुर स्थित बटाला इलाके में हुए पटाखा फैक्ट्री के विस्फोट के बाद अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल घायलों का हालचाल जानने पहुंचे लुधियाना के आत्मनगर से विधायक और टीम इंसाफ पार्टी के प्रमुख बैंस ब्रदर्स विधायकों में से सिमरजीत सिंह बैंस पर गुरदासपुर के डिप्टी कमीश्रर विपुल उज्जवल के साथ दुर्व्यवहार और सरकारी सार्वजनिक कामकाज को बाधित करने के लिए एक आपराधिक मामला दर्ज हुआ है। 
जानकारी के अनुसार यह मामला बटाला के एसडीएम की शिकायत पर दर्ज किया गया है। दरअसल, बटाला में पटाखों में फैक्टरी में हुए धमाकों में घायलों का हाल जानने आए लुधियाना के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस की डी.सी. गुरदासपुर विपुल उज्जवल के साथ पीडि़तों के मुददे और राहत कार्य की बातचीत के दौरान बहस सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए जगजाहिर हुई थी।  
उस वीडियो में विधायक बैंस ने डीसी के साथ धमकी भरे लहजे और आपतिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सार्वजनिक तोर पर प्रशासनिक अधिकारियों की मोजूदगी में कहा था कि यह आफिस तेरे बाप का नहीं।  हालांकि डीसी विपुल उज्जवल ने विनम्रतापूर्वक अपना बचाव करने की कोशिश की।
वहीं वीडियो के वायरल होने पर घटना को गंभीरता से लिया गया, राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर बैंस के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे। स्मरण रहे कि पंजाब के मुख्यमंत्री केप्टन अमरेंद्र सिंह ने बैंस द्वारा किए गए दुव्र्यवहार पर चिंता जाहिर की थी और डीसी के पक्ष में बयान दागा था। 
दरअसल विधायक के सामने डी.सी. ने ऑफिस में मौजूद कुछ लोगों को बाहर जाने के लिए कह दिया, जिस पर बैंस भडक़ गए। बैंस ने डी.सी. को यहां तक कह दिया, कि यह तेरे बाप का ऑफिस नहीं है, जो तू लोगों को बाहर जाने के लिए कह रहा है। इस तरह की शब्दावली से डी.सी. एक दम भौंचक्के रह गए।
डी.सी. ने कई बार विधायक उनकी भाषा पर आपत्ति जताई, लेकिन विधायक अपनी बात कहते रहे। इस दौरान वहां होशयारपुर के पूर्व सांसद संतोष चौधरी और एस.एस.पी. उपिंदरजीत सिंह घुम्मन भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने विधायक को टोकने की हिम्मत नहीं जुटाई। बाद में एस.एस.पी. ने उन्हें शांत करने की कोशिश की। डी.सी. की सार्वजनिक तौर पर हुई बेइज्जती का पंजाब की आई.ए.एस. ऑफिसर्स एसोसिएशन ने ट्वीट जारी करके कहा है कि एसोसिएशन विधायक सिमरजीत सिंह बैंस द्वारा डी.सी. विपुल उज्जवल के साथ किए गए र्दुव्यवहार की कड़ी निंदा करती है।
उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले लुधियाना में भी प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार मेजर गुरजिंद्र बेनीपाल के साथ ऐसा ही कुछ हुआ था, जिसमें बेंस ने उनकी जमकर ठुकाई की थी।  एक -दो ही नहीं ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जहां विधायक बैंस ने इसी तरह का व्यवहार प्रदर्शित किया है। 
विधायक बैंस सरकारी कर्मचारियों के साथ र्दुव्यवहार व हाथापाई कर चुके हैं। एसोसिएशन ने पंजाब सरकार से मांग की है कि विधायक के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाए। एसोसिएशन अपने स्तर पर भी कानूनी कार्रवाई के तहत विधायक के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाने पर विचार कर रही है। 
इस संबंधी बात करने पर कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि सब जानते हैं कि विधायक बैंस इस तरह के काम करने के आदी हैं, लेकिन उन्हें उच्चधिकारियों से बात करने का सही सलीका आना चाहिए। उल्लेखनीय है कि बैंस और डी.सी. में हुई बहस की वीडियो वायरल होने पर पक्ष और विपक्ष में कई तरह के कमैंट्स सोशल मीडिया पर आ रहे हैं।
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।