कुल्हड़ पिज्जा : कपल को पंजाब पुलिस ने दी सिक्योरिटी. एसीपी जालंधर ने हाई कोर्ट को बताया दंपति की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी तैनात घर व रेस्टोरेंट के पेट्रोलिग के एक लिए एक पीसीआर लगाई गई. कपल ने जान को खतरा बता HC से मांगी थी सिक्योरिटी
बुधवार को कुल्हड़ पिज्जा कपल की सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर जालंधर के एसपी ने हाई कोर्ट को बताया कि दंपती की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा उनके घर व रेस्टोरेंट की पैट्रोलिग के एक लिए एक पीसीआर लगाई गई है। कपल के जीवन के खतरे की थी आशंका उसके इस लिए ये दोनों की सुरक्षा का चाकचौबंद किया गया
कुछ दिन पहले निहंग सिंहों ने कहा था कि अभी भी सहज अरोड़ा पगड़ी पहनकर पत्नी के साथ वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। उन्होंने मांग की थी कि सहज अरोड़ा पगड़ी वापस करें और उनके जो भी वीडियो हैं, उन्हें डिलीट करें। निहंग सिंहों ने थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस को शिकायत देते हुए कहा था कि डेढ़ वर्ष पहले भी दंपती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में उन्होंने शिकायत भी की थी। पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि दंपती को दो सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करवाए गए हैं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।