कोटकपूरा गोलीकांड : AAP ने की पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल के नार्को टेस्ट की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोटकपूरा गोलीकांड : AAP ने की पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल के नार्को टेस्ट की मांग

कुलतार सिंह संधवा और मनविंदरसिंह ज्ञासपुरा ने एक बयान में कहा कि नई बनाई जांच समिति ने प्रकाश

कोटकपूरा गोलीकांड मामले में जांच कर रही एसआईटी ने आज पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ की। इस बीच पंजाब आम आदमी पार्टी की किसान विंग के नेता एवं विधायक कुलतार सिंह संधवा ने इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री के नार्को टेस्ट की मांग की है। 
आप नेता ने आरोप लगाया कि अमरिंदर सरकार नई जांच समिति के जरिए बादल परिवार को बचाने के लिए नाटक कर रही है जिससे लोगों को कोई इंसाफ नहीं मिल रहा। कुलतार सिंह संधवा और मनविंदरसिंह ज्ञासपुरा ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि नई बनाई जांच समिति ने प्रकाश सिंह बादल को फिर से तलब किया है। यह सब दोषियों को बचाने के लिए केवल जांच प्रक्रिया के नाम पर कैप्टन सरकार का नाटक है। 
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को यह सब करने की बजाए पूर्व मुख्यमंत्री का नार्को टैस्ट करवाना चाहिए, जिससे जांच प्रक्रिया पूरी तरह से हमेशा के लिए खत्म हो जाए। संधवा ने कहा कि पिछले पांच सालों में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और गोलीकांड को लेकर राजनीति की जा रही है। 
उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि सरकार बनने के बाद बेअदबी और गोलीकांड के दोषियों को जेल भेजा जाएगा लेकिन पिछले साढ़ चार सालों में कोई कार्रवाई नहीं की, न ही साजिशकर्ताओं और न ही किसी दोषी को सजा दी गई। केवल जांच समितियां ही बनाईं गई हैं। 
उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बेअदबी के दोषियों, साजिशकर्ताओं और दोषियों को बचाने वालों को जेलों में डाला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।