लुधियाना-भगताभाईकां : गांव दयालपुर भाईका में एक शख्स द्वारा अपनी पत्नी को तेज हथियारों से कत्ल किए जाने के उपरांत फांसी लिए जाने की खबर है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दयालपुर भाईकां कस्बे के रहने वाले मलविंद्र सिंह उर्फ बिल्लू पुत्र जीत सिंह अपनी पत्नी बनदीप कौर के साथ करीब 7 वर्ष के इकलौते बेटे जयवीर सिंह के साथ इलाका बीड़ के नजदीक रिहायश पर रह रहा था।
सचखंड श्री दरबार साहिब में महिलाओं को भी मिलना चाहिए सेवा का मौका – योगी
मलविंद्र सिंह उर्फ बिल्लू कुछ दिन पहले अपनी पत्नी और बेटे समेत अपनी बहन के पास गांव खोटे गया था और गांव खोटे से आज सुबह-सेवेर करीब 10 बजे वह अपने घर गांव दयालपुर में अपने कपड़े उठाने के लिए आया था, इस दौरान उक्त परिवार में दुखदाई घटना घट गई।
मलविंद्र सिंह बिल्लू के रिश्तेदारों के मुताबिक मृतक पिछले लंबे समय से नशे का आदी था ओर वह गांव खोटे में अपने इलाज के लिए गया था। मृतक बनदीप कौर की खून से लथपथ लाश कमरे से मिली है जबकि मलविंद्र सिंह बिल्लू घर के ही दूसरे कमरे में लटकता मिला।
घटना स्थल पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना संबंधित गहनता से जांच-पड़ताल करने उपरांत सच्चाई सामने आएंगी। मृतक बलदीप कौर की लाश के नजदीक तेज हथियार और एक हथोड़ा भी बरामद हुआ है।