जालंधर के थाना मकसूदां में हुए ब्लास्ट की गूंज से राज्य का व्यापारी वर्ग खौफजन - रितेश राजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जालंधर के थाना मकसूदां में हुए ब्लास्ट की गूंज से राज्य का व्यापारी वर्ग खौफजन – रितेश राजा

शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना की अहम बैठक स्थानीय चौड़ा बाजार स्थित प्रदेश चेयरमैन रितेश राजा मनचंदा की अध्यक्षता

लुधियाना : शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना की अहम बैठक स्थानीय चौड़ा बाजार स्थित प्रदेश चेयरमैन रितेश राजा मनचंदा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना का प्रदेश स्तर पर विस्तार करने के लिए अहम रणनीति बबनाई गई।

बैठक में सम्बोधन करते हुए रितेश राजा मनचंदा ने कहा कि बीते दिनों जालंधर के मकसूदां थाना में हुए बम ब्लास्ट की घटना की गूंज से केवल जालंधर नहीं बल्कि पंजाब भर का व्यापारी वर्ग खौफजन है जोकि बेहद चिंता का विषय है। रितेश राजा ने कहा कि पंजाब को आर्थिक वर्चस्व देने वाला प्रमुख व्यापारी वर्ग इस घटना के बाद 1984 से 1992 तक के काले दौर को याद करने को दोबारा मजबूर हो गया है।

गन हाउस में चली गोलियां, एनआरआई महिला की मौके पर हुई मौत

वहीं उन्होंने भिंडरावाला टाइगर फोर्स नामक आतंकी संगठन द्वारा थाने पर किए गए हमले की जिम्मेदारी लेने पर की प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विदेशों में बैठी अलगाववादी ताकतों द्वारा खालिस्तान लिबरेशन फोर्स,सिखस फॉर जस्टिस व् पाकिस्तान की नापाक एजेंसी आईएसआई के इशारों पर पंजाब को दोबारा आतंकवाद की आग में झौंकने की साजिशें की जा रही है जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रितेश राजा ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता के दिशा निर्देशों में जल्द ही शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना द्वारा लुधियाना जिलाधीश के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह,पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह व् डीजीपी पंजाब डॉ सुरेश अरोड़ा के नाम माँगपत्र भेजकर पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिशों में जुटे खालिस्तानी आतंकियों पर नकेल कसने की मांग को लेकर माँगपत्र सौंपा जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य को आर्थिक मजबूत करने के लिए प्रमुख योगदान देने वाले व्यापारी वर्ग के हितों की रक्षा के लिए शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना अपनी आवाज बुलंद करते हुए क ड़े संघर्ष से भी पीछे नहीं हटेगी।इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के शहरी प्रमुख गगन गग्गी,उपाध्यक्ष परमिंद्रपाल सिंह शीनू,राजवीर सैनी,सुरिंदर सिंह,इकबाल सिंह खत्री,अंकुर जैन,रोहित सैनी,पवन वधवा,विक्की गिल आदि सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।