केजरीवाल समेत खैहरा ने अकाली-कांग्रेसियों पर लगाएं खूब निशाने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केजरीवाल समेत खैहरा ने अकाली-कांग्रेसियों पर लगाएं खूब निशाने

आम आदमी पार्टी से खुली बगावत करने वाले सुखपाल सिंह खैहरा गुट ने एक बार फिर दिल्ली हाई

लुधियाना-गढ़शंकर : आम आदमी पार्टी से खुली बगावत करने वाले सुखपाल सिंह खैहरा गुट ने एक बार फिर दिल्ली हाई कमान अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए आज होशियारपुर स्थित कनवेंशन की, जिसमें हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी के वालंटियर बढ़-चढक़र शामिल हुए।

पंजाब विधानसभा के पूर्व प्रतिपक्ष नेता और विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने आज दानामंडी गढ़शंकर में जिला होशियारपुर के आम आदमी पार्टी वलंटियरों की जिला स्तरीय कनवेंशन के इकटठ को संबोधन किया। इस अवसर पर भारी इकटठ को बोलते हुए उन्होंने कहा कि बठिण्डा कनवेंशन में पंजाब भर से पहुंचे और इकटठे हुए हजारों लोगों ने सच के बोलने की ताकत पैदा करते हुए यह दिखा दिया कि पंजाब के लोग अभी भी तीसरी सियासी ताकत की आस लगाए बैठे है।

चुनाव आयोग में गलत सूचना देने के मामले में कोर्ट ने केजरीवाल को किया बरी

उन्होंने कहा कि बठिण्डा कनवेंशन में पास किए गए छह प्रस्ताव पंजाब के लोगों की आवाज है और दिल्ली वाले इन्ही प्रस्तावों को परवान कर लें, तो झगड़ा ही खत्म हो जाएंगा। अन्यथा हम पंजाब के लोगों की आवाज बनकर अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे।

खैहरा ने कहा कि पंजाब के मुदों की खातिर अगर विधायकों को पंजाब विधानसभा की सदस्यता भी छिन जाएं तो उसके लिए तैयार है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें विरोध की सियासत छोडक़र लोगों के बीच जाकर काम करना है और नाराज वलंटियरों को अपने साथ जोडऩा है। खैहरा ने यह भी स्पष्ट किया कि वह रैफरेंडम 20-20 का समर्थन नहीं करते।

सुखबीर सिंह बादल के बारे में उन्होंने उसे मानव बम कहते हुए कहा कि वह फुस्स हो चुका बम है। उन्होंने अकाली और कांग्रेसियों पर बरसते हुए उन्हें बदनाम करने के आरोप लगाएं। खैहरा के मुताबिक दोनों सियासी पार्टियां पंजाब की बरबादी के लिए जिम्मेदार है। खैहरा का यह भी दावा है कि अधिकांश विधायक उनके साथ है।

केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए खैहरा ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल ने राज्यपाल के रिहायशी स्थल पर जाकर काम ना होने का ड्रामा किया जबकि पंजाब में जब कोई नेता काम करता है तो उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाता है। नशों के मुददे पर खैहरा ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के पंजाब में 17 महीने व्यतीत होने के बावजूद नौजवान नशे की दलदल में फंसे है।

खैहरा ने बादलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सुखबीर सिंह बादल ने चंडीगढ़ में 7स्टार होटल बनाया, जिसका प्रतिदिन किराया 4 लाख रूपए है। उन्होंने कहा कि बादलों ने लोगों के टैक्स को अपना पैसा समझ लिया और मनमर्जी से लूट मचाई। खैहरा ने कैप्टन पर बरसते हुए कहा कि कैप्टन ने 84 के मुददे को भूल जाने के लिए कहा। पानी के मुददे को मजाक बनाया। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में उनकी सरकार बनाओ तो हम राजस्थान और हरियाणा से पैसे लेकर पंजाब का कर्जा माफ करवाएंगे।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।