खाकी की हैकडी पर कलम की ताकत पड़ी भारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खाकी की हैकडी पर कलम की ताकत पड़ी भारी

NULL

लुधियाना-जालंधर  : वरिष्ठ पत्रकार एवं ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट यैस पंजाब के संपादक एचएस बावा के साथ सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह के जालंधर दौरे के दौरान पुलिस कमिश्नर जालंधर प्रवीण सिन्हा व सीएम सिक्योरिटी के एक कर्मी द्वारा बदतमीजी करने का मामले में उस समय नया मोड़ आया, जब जालंधर के पुलिस कमीश्रर श्री प्रवीण कुमार सिन्हा ने आज अन्य वरिष्ठ पत्रकारों और फोटो जर्नलिस्ट की उपस्थिति में माफी मांगकर जान छुड़ाई।

श्री सिन्हा और सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सुरक्षा टीम के एक सदस्य के खिलाफ जालंधर के पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से मिलकर रोष जताया था कि उनके दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर उपरोक्त खाकी वर्दीधारी पुलिस अधिकारियों ने हैकड़ी दिखाते हुए कलम के पथ प्रहरी और वरिष्ठ पत्रकार एचएस बावा के साथ बदतमीजी करते हुए धक्का मुक्की उस समय की थी जब होटल रेडिसन में सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह व लोकल बाडी मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू की प्रेस वार्ता के लिए बुलाया गया था।

प्रेस कांफेंस की समाप्ति के बाद एक महिला ने वहां कांग्रेस विधायक राजिंदर बेरी के खिलाफ शिकायत देने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। तब उपस्थित पत्रकार ने उत्सुकता से मामला जानने के लिए आगे हुए तो पीछे से अचानक सीएम आ जाने के कारण, मौके पर मौजूद पत्रकार एक तरफ होने लगे तो खुद पुलिस कमिश्नर ने वरिष्ठ पत्रकार एचएस बावा को पहचानने के बावजूद अनजान बनते हुए जबरन धक्का मुक्की करते हुए एक तरफ हट जाने नादरशाही फरमान सुना दिया, इस दौरान खाकी वर्दी का रोब दिखाते हुए बदतमीजी के दौरान अपशब्द भी बोले। बाद में जब पत्रकारों ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए कडा रौष जताया तो समूहिक फैसले उपरांत इसकी शिकायत सीएम व नवजोत सिंह सिद्धू से की गई। जिन्होंने इस घटना के लिए ततकाल गहरा खेद जताया तथा मीडिया एडवाइजर रवीन ठुकराल ने 24 घंटे के भीतर एक्शन का भरोसा दिलाया।

पंजाब भर के पत्रकारों को सोशल मीडिया के जरिए जब इस घटना का पता लगा तो उन्होंने भी अपने-अपने तरीकों से खाकी वर्दी के खिलाफ मुहिम छेड दी तो आखिर कलम की सियाही के बढ़ते दबाव के बीच सुर्खिया बनते ही जिम्मेदार पुलिस कमीश्नर ने अपने रिहायशी स्थल पर बिना शर्त माफी मांगने में ही भलाई समझी।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।