दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 15 और 16 दिसंबर को पंजाब का दौरा करेंगे। वह 15 दिसंबर को जालंधर और 16 दिसंबर को लंबी में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। यहां लोगों को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले अरविंद केजरीवाल जालंधर के करतारपुर और होशियारपुर का दौरा कर चुके हैं। वहीं पठानकोट में तिरंगा यात्रा का हिस्सा भी बन चुके हैं। मोगा दौरे के दौरान केजरीवाल ने पंजाब की महिलाओं को आप की सरकार बनने पर 1000 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था। वह अपने हर दौरे पर पंजाब के लोगों को गारंटी देते हैं। ऐसे में सभी की निगाहें केजरीवाल के इस दौरे पर टिकीं हैं।
केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट किया कि देशभक्ति के माहौल में ”तिरंगा यात्रा” निकाली जाएगी। उन्होंने जालंधर के लोगों से बड़ी संख्या में उनके साथ शामिल होने की अपील की । केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”कल जालंधर में तिरंगा यात्रा में शामिल होउँगा। सभी जालंधरवासियों से अपील है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं। हाथों में तिरंगा और ”भारत माता की जय” के साथ देशभक्ति के माहौल में जालंधर की सड़कों पर निकलेगी तिरंगा यात्रा।”
केजरीवाल के पंजाब में ताबड़तोड़ दौरे
पंजाब में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने सूबे में सरगर्मी बढ़ा दी है। खुद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल लगातार पंजाब के दौरे कर रहे हैं। अभी 8 दिसंबर को ही वह जालंधर के करतारपुर में महिलाओं को उनकी पार्टी की ओर सरकार बनने पर 1 रुपये देने के गारंटी कार्ड भरवाकर गए हैं। उस दिन में उनका जालंधर शहर में तिरंगा यात्रा में शामिल होने का कार्यक्रम था, जिसे अज्ञात कारणों से स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को 1 हजार रुपये देने के अलावा पंजाब में मुफ्त शिक्षा, बिजली और उपचार देने जैसे वादे करके अन्य पार्टियों पर दवाब बनाया है