केजरीवाल रोजाना ही थप्पड़ खाता है - सुखबीर बादल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केजरीवाल रोजाना ही थप्पड़ खाता है – सुखबीर बादल

शिरोमणि अकाली- बादल के प्रधान और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज जालंधर में पत्रकारों से रूबरू

लुधियाना-जालंधर : शिरोमणि अकाली- बादल के प्रधान और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज जालंधर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि केजरीवाल प्रतिदिन थप्पड़ खाता है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने इतने झूठ बोले है कि वह लोगों से थप्पड़ ही खाएंगा।

बादल ने आगे कहा कि पंजाब में कांग्रेस के हालात इतने बुरे है कि झूठी कसमें खाकर उन्होंने सरकार बनाई है और अब लोग इनसे सवाल पूछते है, यह अब लोगों को पीटने लगे है। सुखबीर बादल ने कहा कि कांग्रेस के आगु घबराए है और इन सभी की जमानतें जब्त होंगी। उन्होंने कहा कि सन्नी देओल ने लोकसभा हलके गुरदासपुर से 6 लाख की लीड के साथ जीत हासिल होगी और शिरोमणि अकाली दल भाजपा गठबंधन पंजाब की 13 की 13 सीटों पर विजयी हासिल करेंगे।

अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इन चुनावों में हमें देश के प्रधानमंत्री का चुनाव करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिलेर हैं, दुश्मन भी उनसे डरते हैं और वह कड़े फैसले लेते हैं। करतारपुर कोरिडोर खुलवाने की देन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही है, इसलिए इस बार प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करें। सुखबीर आदमपुर में जालंधर लोकसभा सीट से अकाली प्रत्याशी चरणजीत सिंह अटवाल के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को निकम्मा करार दिया।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि सिख दंगों का दोषी सज्जन कुमार कांग्रेस सरकार के राज में 34 साल बाहर घूमता रहा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे जेल के अंदर भेजा। हमें समझना चाहिए कि देश के लिए प्रधानमंत्री मोदी ही अच्छे व मजबूत प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि अगर देश को बचाना और आगे ले जाना है तो हमें मोदी को जिताना ही होगा। सुखबीर ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यंत्री ने राज्य की जनता के लिए कोई काम नहीं किए। पंजाब के लोगों ने निकम्मा मुख्यमंत्री चुन लिया है लेकिन देश को हमें मजबूत प्रधानमंत्री देना होगा।

उन्होंने कांग्रेस पर अकाली दल को तोडऩे की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं पंथक अकाली दल बना दिया गया तो कहीं टकसाली अकाली दल लेकिन अकाली दल पंजाब व कौम की पार्टी है जो कभी खत्म नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अकाली दल प्रकाश सिंह बादल या सुखबीर सिंह बादल की जायदाद नहीं है, आज हम हैं कल कोई और पार्टी संभालेगा इसलिए समूचे पंजाबियों को अकाली दल के साथ जुडक़र उनके उम्मीदवारों को जिताना होगा। रैली में जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चरणजीत सिंह अटवाल, आदमपुर से विधायक पवन टीनू सहित बड़ी संख्या में अकाली नेता मौजूद थे।

सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाबी बड़े दिलदार होते हैं कुछ वक्त पहले तक टोपी झाड़ू वाले पंजाब में खूब घूम रहे थे लेकिन आजकल उनका कोई अता-पता नहीं है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।